सिलीगुड़ी: 2014 के लोकसभा चुनाव से ही भाजपा के साथ गठबंधन होने के बावजूद बंगाल में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) को भाजपायी तरजीह नहीं दे रहे हैं.
लोजपा ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर भाजपा लोजपा को साथ लेकर नहीं चलती है, तो सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव लोजपा अकेले लड़ने को तैयार है और लोजपा निगम के सभी 47 वार्डो से अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारने के लिए सक्षम भी है.
सिलीगुड़ी जिला की भाजपा को यह चेतावनी आज लोजपा के दाजिर्लिंग जिला इकाई की ओर से मिली है. लोजपा के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार राय ने सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान के साथ भाजपा ने हाथ मिलाकर 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा. लोजपा ने भाजपा के हर मुश्किल घड़ी पर साथ दिया, लेकिन भाजपा बंगाल में लोजपा को काफी कमजोर समझ रही है. संभवत: इसीलिए यहां लोजपा को महत्व नहीं दिया जा रहा है. अगर बंगाल के भाजपायी इस तरह की सोच रखते हैं, तो आने वाले समय में उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ेगा और चुनावी मैदान में लोजपा से भाजपाइयों को मुंह की खानी पड़ेगी.