नोवामुंडी: झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने मंगलवार को जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के जेटिया स्थित रॉकेट मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया.
कहा कि गांवों का विकास तभी होगा, जब झारखंड जो बोलेगा उसे भारत सरकार को मानना पड़ेगा. खनिज व वन संपदा से परिपूर्ण झारखंड को भारत का नंबर वन राज्य बनायेंगे. इसके लिए आदिवासियों को एकजुट होकर झामुमो की बहुमत की सरकार बनानी होगी.
सबका सहयोग जरूरी : उन्होंने कहा : आदिवासी सुदृढ़ होंगे, तो देश मजबूत होगा. इसके लिए शिक्षा का विकास जरूरी है. उन्होंने आदिवासियों से अपने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जोड़ने की अपील की. कहा : झारखंड के खनिज संपदा का पूरे राष्ट्र में उपयोग हो रहा है, इसके बाद भी राज्य गरीब है. इससे तभी निजात मिलेगा, जब झारखंडी जागेंगे. आदिवासियों को विकास के रास्ते पर आने की जरूरत है. शिबू सोरेन ने कहा : झामुमो ने झारखंड को अन्य राज्यों से आगे ले जाने का संकल्प लिया है. इसके लिए सबका सहयोग जरूरी है.