चौथम. प्रखंड मुख्यालय बाजार में डीलरों मजदूर संध सहित ग्रामीणों के सहयोगा से 48 घंटे का रामधुनी यज्ञ अनुष्ठान का शुभारंभ आचार्य एवं बौद्धिक के स्वास्ति वाचन से शुरू हुआ. मौके पर 108 कुवारी कन्याओं ने बागमती नदी के चौथम घाट से कलश भर कर कलश यात्रा में शामिल हुईं.
कलश यात्रा चौथम एवं लालपुर गांव के मुख्य सड़कों से गुजरता हुआ यहा मंडप तक पहुंचा. कलश यात्रा के दौरान बाजा गाजा सहित दर्जनों घोड़े सहित आध्यत्मिक जयघोष से वातावरण गुंजायमान हुआ. रामधुनी यज्ञ अनुष्ठान में 48 घंटे तक राम नाम का सकीर्त्तन धुन, हवन, एकजाप अनवरत चलता रहेगा. रामधुनी सकीर्त्तन में स्थानीय सहित नेपाल क साधवी कन्या मंडकी शामिल किये गये हैं. वहीं महिलाओं द्वारा यज्ञ व्यवस्था ग्रामीणों युवक श्रधा भक्ति पूर्वक संभाले हुए हैं.