11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मथुरा, नीरज समेत 32 लोगों ने किया नामांकन

फोटो :वरीय संवाददाता, धनबाद विधानसभा के चौथे चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के छठे दिन मंगलवार को 32 नामांकन पत्र दाखिल हुए. प्रमुख लोगों में पूर्व मंत्री झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो, कांग्रेस के नीरज सिंह, जयराम सिंह आदि शामिल हैं. आज सबसे अधिक बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से आठ और धनबाद […]

फोटो :वरीय संवाददाता, धनबाद विधानसभा के चौथे चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के छठे दिन मंगलवार को 32 नामांकन पत्र दाखिल हुए. प्रमुख लोगों में पूर्व मंत्री झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो, कांग्रेस के नीरज सिंह, जयराम सिंह आदि शामिल हैं. आज सबसे अधिक बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से आठ और धनबाद से सात लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. सिंदरी एवं निरसा से तीन-तीन लोगों ने परचे दाखिल किये. धनबाद विधान सभा क्षेत्र : त्रिवेणी दास (बसपा), मो गयाजुद्दीन खान उर्फ मिस्टर खान (फाब्ला), प्रेम प्रकाश पासवान (निर्दल), भूपेंद्र कुमार(झामुमो), मनोज कुमार दुबे (निर्दलीय), दीनानाथ सिंह (निर्दलीय), पवन महतो ( मासस).टुंडी विधान सभा क्षेत्र : मथुरा प्रसाद महतो (झामुमो), धानो सोरेन (जेएमएम), सुरेंद्र सिंह (बसपा), दीप नारायण सिंह, (निर्दलीय), मो मुस्तफा खान (निर्दलीय)बाघमारा विधान सभा : कार्तिक दास (निर्दलीय), रितेश कुमार अग्रवाल (झापीपा), बलदेव वर्मा (भाकपा माले), सूरज महतो ( झामुमो), धर्मेंद्र कुमार भुइंया (फाब्ला), जीतेन कुमार झा (बसपा), चंदन कुमार श्रीवास्तव (एसयूएस, सोशलिस्ट), सीताराम भुइंया (झाविमो).झरिया विधानसभा : नीरज सिंह (कांग्रेस), इंद्रजीत कुमार सिंह (निर्दलीय), विशाल कुमार अग्रवाल (निर्दलीय), मदन मोहन राम (बसपा), राम कृष्णा प्रसाद (सपा), अमित कुमार साहू (जेएमएम). सिंदरी विधानसभा : जयराम सिंह यादव (कांग्रेस), अब्दुल जब्बार (बहुजन मुक्ति पार्टी), गौतम कुमार मंडल (बसपा)निरसा विधान सभा : दुर्गा दास (कांग्रेस), तपन बाउरी (बसपा), पूरन लाल मुर्मू (निर्दलीय).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें