फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : पुतला दहन करते सांख्यिकी मित्र प्रतिनिधि , मुंगेरबिहार राज्य मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवकों ने मंगलवार को राजीव गांधी चौक पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का पुतला दहन किया. पुतला दहन पटना में शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे संघ के साथी एवं स्वयं सेवक को नियमित नहीं करने के विरोध में किया गया. पुतला दहन से पूर्व स्वयंसेवकों ने एक जुलूस निकला जो समाहरणालय होते हुए किला परिसर से निकला और राजीव गांधी चौक पहुंचा. जहां मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया. संघ के जिलाध्यक्ष सह युवा शक्ति के नेता रितेश कुमार ने कहा कि पटना में स्वयंसेवक धरना पर बैठे थे. जिसमें विधायक भाई दिनेश भी शामिल थे. शांतिपूर्ण आंदोलन के बावजूद पुलिस ने लाठी चार्ज कर पिटाई की. वक्ताओं ने कहा कि सांख्यिकी स्वयंसेवकों को नियमावली में संशोधन कर प्रदेश के सभी एएसवी की सेवा नियमित की जाय. बिहार सरकार बगैर पात्रता परीक्षा के विभिन्न विभागों में मानदेय पर नियुक्ति कर रही है. जबकि सांख्यिकी स्वयं की नियुक्ति पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद हुई. वक्ताओं ने कहा कि सेवा स्थायी नहीं होने की स्थिति में जोरदार आंदोलन किया जायेगा. पुतला दहन कार्यक्रम में सुरेंद्र यादव, उत्तम कुमार, राजीव कुमार रंजन, मनोरंजन कुमार, विवेकानंद कुमार सिंह, श्यामशरण सिंह, संदीप कुमार, पूजा कुमारी, रागिनी कुमारी सहित अन्य मौजूद थी.
सांख्यिकी स्वयंसेवकों ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला
फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : पुतला दहन करते सांख्यिकी मित्र प्रतिनिधि , मुंगेरबिहार राज्य मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवकों ने मंगलवार को राजीव गांधी चौक पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का पुतला दहन किया. पुतला दहन पटना में शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे संघ के साथी एवं स्वयं सेवक को नियमित नहीं करने के विरोध में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement