if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड) अच्छी सरकार ही राज्य का विकास कर सकती है : प्राचार्य

25बीएचयू-4-विचार गोष्ठी में उपस्थित शिक्षक व विद्यार्थी.दूसरों को भी जागरूक करने का संकल्प लिया.प्रभात खबर का मुहिम आओ हालात बदलें कार्यक्रमभुरकुंडा.प्रभात खबर के मुहिम आओ हालात बदलें के तहत मंगलवार को जेएम कॉलेज परिसर भुरकुंडा में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में कॉलेज के प्राचार्य प्रो रामानुज सिंह ने कहा कि झारखंड अलग […]

25बीएचयू-4-विचार गोष्ठी में उपस्थित शिक्षक व विद्यार्थी.दूसरों को भी जागरूक करने का संकल्प लिया.प्रभात खबर का मुहिम आओ हालात बदलें कार्यक्रमभुरकुंडा.प्रभात खबर के मुहिम आओ हालात बदलें के तहत मंगलवार को जेएम कॉलेज परिसर भुरकुंडा में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में कॉलेज के प्राचार्य प्रो रामानुज सिंह ने कहा कि झारखंड अलग होने के बाद यह राज्य तरक्की के बजाय पिछड़ता ही चला जा रहा है. इसे सही दिशा में बढ़ाने के लिए लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग सोच-समझ कर करने की जरूरत है. शत प्रतिशत मतदान करें. सही लोगों को चुन कर सरकार में भेजें, ताकि राज्य का विकास हो सके. छात्रा आशा, गुडि़या, सोनी, बबीता व जाकिया ने कहा कि अखबार का यह मुहिम समाज के प्रति इनकी गंभीरता को दिखाता है. इस मुहिम से यकीनन लोकतंत्र में मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा. लोग अच्छे उम्मीदवारों को चुनेंगे. शिक्षकों व विद्यार्थियों ने अन्य लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करने व अच्छे प्रत्याशियों को चुनने के लिए जागरूक करने का संकल्प लिया. मौके पर प्रो अभिमन्यु सिंह, प्रो अवधेश सिंह, प्रो लखनलाल मोदी, प्रो अनिल कुमार, प्रो एनपी सिंह, प्रो अंजनी कुमार सिंह, प्रो संतोष कुमार दांगी, प्रो नरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रो अवधेश सिंह, प्रो शिवशंकर सिंह, प्रो नंदकिशोर सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें