12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने काठमांडो-दिल्ली बस सेवा को दिखायी झंडी, उपहार में नेपाल को दिया बोधि-वृक्ष का पौधा

काठमांडो: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने आज यहां से काठमांडो-दिल्ली बस सेवा को हरी झंडी दिखाई जिसे पशुपतिनाथ एक्सप्रेस नाम दिया गया है. बस को हरी झंडी दिखाने से पहले दोनों प्रधानमंत्री बस में चढे और यात्रियों से बातचीत की. बस को फूलों, गुब्बारों आदि से सजाया गया था. […]

काठमांडो: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने आज यहां से काठमांडो-दिल्ली बस सेवा को हरी झंडी दिखाई जिसे पशुपतिनाथ एक्सप्रेस नाम दिया गया है. बस को हरी झंडी दिखाने से पहले दोनों प्रधानमंत्री बस में चढे और यात्रियों से बातचीत की. बस को फूलों, गुब्बारों आदि से सजाया गया था. बस काठमांडो, भैरावा, सोनौली, गोरखपुर, लखनऊ से होते हुए नयी दिल्ली जाएगी.
इस बस सेवा को व्यापार और पर्यटन के क्षेत्र में बड़ी सफलता माना जा रहा है और इससे दोनों पड़ोसी देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध और भी मजबूत होंगे.
इसके अलावा, बुद्ध की विरासत साझा करने के प्रतीक के रुप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पवित्र बोधि वृक्ष का एक पौधा लुंबिनी में रोपने के लिए नेपाल को भेंट किया. लुंबिनी भगवान बुद्ध की जन्मस्थली है.
काठमांडो के बीर अस्पताल में भारत द्वारा बनाए गए ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन करते हुए मोदी ने कहा कि ‘मैं बोध गया से एक पौधा लाया हूं, जो लुंबिनी में हमारे राजदूत द्वारा रोपा जाएगा. यह पौधा 28 नवंबर को लुंबिनी में माया देवी मंदिर के प्रांगण में रोपा जाएगा.
बिहार के बोध गया स्थित महाबोधि मंदिर में लगा बोधि का विशाल वृक्ष वह स्थान है, जिसकी छाया में 2600 वर्ष पहले युवराज सिद्धार्थ को दिव्य ज्ञान की प्राप्ति हुई और वह बुद्ध कहलाए.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री 18वें दक्षेस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज यहां पहुंचे हैं. वह काठमांडो के 250 किलोमीटर दक्षिण में स्थित मां सीता की जन्मस्थली जनकपुर और पवित्र हिन्दू तीर्थ मुक्तिधाम भी जाना चाहते थे, लेकिन कल विदेश मामलों की मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि संसद सत्र को देखते हुए प्रधानमंत्री इन स्थानों पर नहीं जा पाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें