12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतबरवा में शांतिपूर्ण रहा मतदान

सतबरवा. सतबरवा प्रखंड में मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. सतबरवा प्रखंड का इलाका डालटनगंज,मनिका व पांकी विस क्षेत्र में बंटा हुआ है. यहां चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. लोग सुबह से ही वोट देने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंच रहे थे. कई मतदान केंद्रों पर महिला व पुरुष वोटरों […]

सतबरवा. सतबरवा प्रखंड में मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. सतबरवा प्रखंड का इलाका डालटनगंज,मनिका व पांकी विस क्षेत्र में बंटा हुआ है. यहां चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. लोग सुबह से ही वोट देने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंच रहे थे. कई मतदान केंद्रों पर महिला व पुरुष वोटरों की लंबी कतार देखी गयी. डालटनगंज विस क्षेत्र में सतबरवा प्रखंड के 20 मतदान केंद्र आते हैं, इन मतदान केंद्रों पर 68 फीसदी मतदान हुआ. सर्वाधिक मतदान मुरमा के बूथ संख्या 170 पर 88.71 फीसदी व सबसे कम बूथ संख्या 154 पर 44 फीसदी मतदान हुआ. वहीं पांकी विस क्षेत्र के अधीन 17 बूथ आते हैं, जहां 66.65 फीसदी मतदान हुआ. सर्वाधिक धावाडीह के बूथ संख्या 167 पर 74.54 व सबसे कम घुटुआ के बूथ संख्या 169 पर 60 फिसदी मतदान हुआ. मनिका विधानसभा क्षेत्र के अधीन नौ बूथ आते हैं, जहां 60 फीसदी मतदान हुआ. सर्वाधिक रांकी खुर्द के बूथ संख्या 63 पर 76 फीसदी व सबसे कम ठेमी के 61 बूथ संख्या पर 51.24 फीसदी मतदान हुआ. जेनरल ऑब्जर्वर पीटी वाइकल ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. बीडीओ प्रभात टोप्पो ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें