17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच एकदिवसीय श्रृंखला, बदला चुकाने की होगी कवायद

कोलंबो : कल से इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच एकदिवसीय श्रृंखला की शुरुआत होगी. इस श्रृंखला के जरिये इंग्लैंड श्रीलंका से अपना बदला चुकता करने की कोशिश करेगा. सात मैचों की श्रृंखला से पहले इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टयेर कुक ने यह कहकर बहस छेड़ दी है कि उनकी टीम टेस्ट और वनडे श्रृंखला की हार […]

कोलंबो : कल से इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच एकदिवसीय श्रृंखला की शुरुआत होगी. इस श्रृंखला के जरिये इंग्लैंड श्रीलंका से अपना बदला चुकता करने की कोशिश करेगा. सात मैचों की श्रृंखला से पहले इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टयेर कुक ने यह कहकर बहस छेड़ दी है कि उनकी टीम टेस्ट और वनडे श्रृंखला की हार का बदला चुकता करना चाहेगी.

टेस्ट श्रृंखला में 1 – 0 से मिली हार के बाद कुक की कप्तानी खतरे में आ गयी थी. इसके बाद वनडे में ऑफ स्पिनर सचित्रा सेनानायके ने विवादित तरीके से गेंद डालते समय जोस बटलर को रन आउट कर दिया था.

दूसरी ओर भारत से हाल ही में 5 – 0 से हारी श्रीलंकाई टीम जीत की राह पर लौटकर विश्व कप से पहले अपना मनोबल ऊंचा करना चाहेगी. श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि उनकी टीम भारत से मिली हार को भुलाने और विश्व कप के लिए सही संयोजन तलाशने के लिए इन मैचों का इस्तेमाल करेगी.

उन्होंने कहा , हमें लय हासिल करनी होगी. इसके अलावा विश्व कप के लिए टीम संयोजन भी तैयार करना होगा. इस श्रृंखला के बाद तस्वीर साफ हो जायेगी कि विश्व कप में कौन- कौन खेलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें