12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय शेरों ने कंगारुओं को उसके घर पर घुसकर दिया मुंहतोड़ जवाब, पहला अभ्‍यास मैच ड्रॉ

एडीलेड : भारतीय क्रिकेट टीम ने आज ऑस्ट्रेलिया एकादश के साथ खेले गये मैच में सकारात्मक प्रदर्शन किया, जिसके कारण यह मैच ड्रा रहा.ग्लाइडरल स्टेडियम पर खेले गये मैच में भारत ने 91 ओवर में आठ विकेट पर 363 रन पर पारी घोषित की. इससे पहले मेजबान टीम 219 रन पर आउट हो गयी थी. […]

एडीलेड : भारतीय क्रिकेट टीम ने आज ऑस्ट्रेलिया एकादश के साथ खेले गये मैच में सकारात्मक प्रदर्शन किया, जिसके कारण यह मैच ड्रा रहा.ग्लाइडरल स्टेडियम पर खेले गये मैच में भारत ने 91 ओवर में आठ विकेट पर 363 रन पर पारी घोषित की. इससे पहले मेजबान टीम 219 रन पर आउट हो गयी थी.

वरुण आरोन की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने तेज गेंदबाजों की मददगार पिच का पूरा फायदा उठाया. उसके बाद आज हालात के अनुकूल खुद को ढालने की बल्लेबाजों की बारी थी. कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 60 रन बनाये जबकि मुरली विजय ने 51 और चेतेश्वर पुजारा ने 55 रन की पारी खेली.

रिधिमान साहा 56 और कर्ण शर्मा 55 रन बनाकर नाबाद रहे. सुरेश रैना ( 44 ) और रोहित शर्मा ( 23 ) ने भी रन बनाये. खेल शुरु होने पर विजय और पुजारा क्रीज पर थे. दोनों ने काुी सहज होकर रन बनाये और दूसरे विकेट के लिए 85 रन जोड़े. दोनों अर्धशतक बनाने के बाद रिटायर हो गये.

अजिंक्य रहाणे ( 1 ) अकेले ऐसे बल्लेबाज रहे जो रन नहीं बना सके. उन्हें 16 बरस के सैम ग्रिमवेड ने आउट किया जबकि उनका कैच मिडआफ पर रियान कार्टर्स ने लपका.इसके बाद शर्मा क्रीज पर आये और कोहली के साथ 47 रन जोडे. लंच के समय कोहली और रैना खेल रहे थे.

रैना धीमे गेंदबाजों के खिलाफ काफी आक्रामक खेल रहे थे. कोहली अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद भी रिटायर होने के मूड में नहीं थे और बल्लेबाजी करते रहे. लेकिन कुछ देर बाद मिडविकेट पर कैच देकर पवेलियन लौट गए.
आर अश्विन ( 6 ) ज्यादा देर टिक नहीं सके और आसान रिटर्न कैच देकर लौटे. साहा और शर्मा ने हालांकि यह मौका नहीं गंवाया. शर्मा ने 55 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के जड़े.

मैच के पहले दिन कल आरोन ने तीन और भुवनेश्वर कुमार तथा मोहम्मद शमी ने दो -दो विकेट लिये थे. इसके बाद शिखर धवन ( 10 ) सस्ते में आउट हो गये थे. भारत ने एक विकेट पर 55 रन से आगे खेलना शुरू किया था. भारत को दूसरा और आखिरी अभ्यास मैच शुक्रवार से खेलना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें