धनबाद: पुनरीक्षित वेतनमान का एरियर सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर विभावि सेवानिवृत्त शिक्षक संघ विधान सभा चुनाव के बाद कुलपति डॉ गुरदीप सिंह से मिलेगा. सोमवार को एक स्थानीय रेस्तरां में संघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया.
डॉ जीसी झा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में दो दर्जन से ऊपर शिक्षक उपस्थित थे. इसमें सेवानिवृत्त शिक्षकों की मांगों के प्रति विवि के उदासीन रवैये पर रोष जाहिर करते हुए इस बात पर भी दुख प्रकट किया गया कि वर्तमान शिक्षक संघ से उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है.
यह भी तय हुआ कि इस मामले में वर्तमान शिक्षक संघ से भी अपील की जायेगी कि वह उनकी मदद करे. यह भी तय हुआ कि कुछ ऐसी सुविधा, जो दूसरे विवि दे रहे हैं, उसे शीघ्र बहाल करने के लिए विवि प्रबंधन पर दबाव बनाया जायेगा. बैठक में प्रो. एसी गोराईं, प्रो. एसके मिश्र, प्रो. एपी डे, प्रो. एसएन तिवारी, प्रो. बीके सांवरिया, डॉ. केके शर्मा, प्रो. डीके मित्र, प्रो. जीसी शर्मा, प्रो. विद्युत कुमार राय, प्रो. मिनाती घोष, प्रो. एल ठाकुर, प्रो. पीपी घोष, प्रो. अशोक कुमार सिंह तथा जीसी सिंह सहित अन्य मौजूद थे.