मुजफ्फरपुर : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के ड्यूक हॉस्टल के समीप छात्रों के दो गुटों के बीच सोमवार की शाम करीब सात बजे जम कर मारपीट हुई. काफी देर तक छात्रों के दो गुट आपस में लड़ते रहे. यहां तक कि हवा में गोलियां भी चलायी गयी. धटना की सूचना पर काजी मुहम्मदपुर व विश्विद्यालय थाना पुलिस एलएस कॉलेज पहुंची. तब जाकर मामला शांत हुआ. इस संबंध में विश्वविद्यालय थाना में एक नामजद व 15 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बताया जाता है कि छात्रों के दो गुटों के बीच कुछ मुद्दों को लेकर काफी दिनों से वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी. इसी को लेकर सोमवार की शाम एक छात्र की पिटाई कर दी गयी. पिटाई खाने के बाद उक्त छात्र नीम चौक से अपने साथियों के साथ 20-25 की संख्या में बाइक पर सवार होकर एलएस कॉलेज कैंपस पहुंचा. जहां पर काफी देर तक दोनों गुटों तक मारपीट हुई. इसी बीच किसी ने हवा में गोलियां भी चलायी. इसकी सूचना विश्वविद्यालय व काजी मुहम्मदपुर थाना पुलिस को मिली. दोनों पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देख एक गुट के छात्र भागने लगे.इसके बाद छात्रों के ही एक गुट ने दूसरे गुट के छात्रों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि आपस में ही छात्रों का विवाद हुआ है. जिसमें मारपीट भी हुई है. एक छात्र के बयान पर एक नामजद व 15 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. हालांकि उन्होंने गोली चलने की बात से इनकार किया है.
Advertisement
छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
मुजफ्फरपुर : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के ड्यूक हॉस्टल के समीप छात्रों के दो गुटों के बीच सोमवार की शाम करीब सात बजे जम कर मारपीट हुई. काफी देर तक छात्रों के दो गुट आपस में लड़ते रहे. यहां तक कि हवा में गोलियां भी चलायी गयी. धटना की सूचना पर काजी मुहम्मदपुर व विश्विद्यालय थाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement