26 नवंबर को होगी तैयारी की समीक्षा मुजफ्फरपुर. राजद के जिलाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद यादव ने कहा कि पटना स्थित जेपी गोलंबर के पास होने वाली पार्टी के धरना कार्यक्रम की तैयारी जारी है. 26 नवंबर को वसंत विहार होटल, जूरन छपरा में पार्टी के जिला प्रभारी सूर्यदेव प्रसाद यादव इसकी समीक्षा करेंगे. इसमें जिले के तमाम राजद नेता मौजूद रहेंगे. मनमाना बिजली बिल के खिलाफ होगा आंदोलन मुजफ्फरपुर. राजद के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार शर्मा ने कहा, एस्सेल कंपनी जब से आयी उसके बाद उपभोक्ताओं का शोषण जारी है. बिना मीटर रीडिंग किये मनमाना बिजली बिल, बिना कनेक्शन दिये हुए बिजली बिल भेजना आम बात है. बिल सुधार के लिए कहने पर उपभोक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करना आम बात है. अब लोग आंदोलन पर उतारू हैं. कंपनी को लोगों की समस्याओं पर ध्यान देने की जरू रत है. अन्यथा, राजद आंदोलन करेगा. जमीन का सीमांकन नहीं होने से किसान परेशान मुजफ्फरपुर. किसानों की जमीन का सीमांकन नहीं किये जाने के विरोध में किसान संघर्ष समिति ने सोमवार को जिला पदाधिकारी के समक्ष धरना दिया. संगठन के संयोजक विरेंद्र सिंह ने बताया कि वर्ष 2009 में जमीन संबंधी मामलो का निबटरा कर लेना था. लेकिन,अभी तक जिला प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया. जमीनी विवादों का निबटारा नहीं होने से लोग आपस में झगड़ रहे हैं. इसके समाधान की जरू रत है. संगठन ने वर्ष 2009 से 2013 तक फसल बीमा का भुगतान करने की मांग की है. इस मौके पर उमा शंकर ठाकुर, सूर्यदेव सिंह, वैद्यनाथ सिंह कुशवाहा, आनंद पासवान आदि मौजूद थे.
Advertisement
खबरें विज्ञप्ति की:::::::
26 नवंबर को होगी तैयारी की समीक्षा मुजफ्फरपुर. राजद के जिलाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद यादव ने कहा कि पटना स्थित जेपी गोलंबर के पास होने वाली पार्टी के धरना कार्यक्रम की तैयारी जारी है. 26 नवंबर को वसंत विहार होटल, जूरन छपरा में पार्टी के जिला प्रभारी सूर्यदेव प्रसाद यादव इसकी समीक्षा करेंगे. इसमें जिले के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement