पथरगामा : सोमवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत पथरगामा में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. बीडीओ पायल राज की अगुवाई में दौड़ का आयोजन किया गया था. प्रखंड कार्यालय परिसर से दौड़ प्रारंभ हुआ जो पथरगामा मेन चौक, पुरानी बाजार रोड, तुलसीकित्ता होकर प्रखंड कार्यालय पहंुचा.
दौड़ में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक व छात्र-छात्राओं के अलावा स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने भाग लिया. दौड़ के दौरान शामिल लोगों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो… आदि नारे लगाये. मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ पीएन दर्वे, डीइइओ मार्टिन मंगल सोरेन, थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद, अमरेश सिन्हा, बलराम कुमार, प्रदीप चांद आदि शामिल थे.