रामगढ़ : रामगढ़ थाना के दुधवा गांव में दहेज लोभी पति तथा ससुराल वालों ने सोमवार को एक विवाहिता को जिंदा जलाकर मार डाला. रामगढ़ थाना क्षेत्र के ईटबंधा गांव के प्रकाश मांझी की पुत्री चमेली देवी की शादी दुधवा गांव के कोदो मांझी के बेटे अमित मांझी के साथ डेढ़ साल पूर्व हुई थी.
शादी के आठ माह के बाद लड़के के ससुराल वालों ने दहेज में 38 हजार नगद तथा मोटरसाइकिल की मांग की थी. दहेज की रकम व गाड़ी नहीं देने पर 15 दिन पूर्व ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे भगा दिया. बाद में 20 नवंबर को अमित मांझी विदा करा कर उसे ससुराल लाया.
मृतका के पिता ने बताया कि 23 नवंबर को उसे पता चला कि उसकी बेटी को ससुराल वाले मार कर जला रहे हैं. वह जब दुधवा गांव पहुंचा तो देखा गांव वाले श्मशान में शव जला रहे हैं. मृतका के पिता ने दामाद व उसके परिवार वालों पर पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया. इस मामले अमित मांझी व ससुर कोदो मांझी के खिलाफ रामगढ़ थाना कांड संख्या 132/2014 दर्ज कराया है.