10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रघुवर के लिए काम कर रहा पुलिस, प्रशासन : आनंद बिहारी (फोटो उमा शंकर दुबे)

– कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ हो रहा पक्षपात वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी आनंद बिहारी दुबे ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस भाजपा प्रत्याशी व झारखंड के भावी मुख्यमंत्री का दावा कर रहे रघुवर दास के दबाव में काम कर रहा है. उन्होंने जमशेदपुर पश्चिम में […]

– कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ हो रहा पक्षपात वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी आनंद बिहारी दुबे ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस भाजपा प्रत्याशी व झारखंड के भावी मुख्यमंत्री का दावा कर रहे रघुवर दास के दबाव में काम कर रहा है. उन्होंने जमशेदपुर पश्चिम में कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता की होर्डिंग्स को उपलब्धियां गिनाने वाली बताकर और नियम का हवाला देकर उतारने का काम किया, जबकि जमशेदपुर पूर्वी में भालुबासा समेत सभी चौक में उनकी उपलब्धियों के होर्डिंग्स प्रशासन के नजर में नहीं आ रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ता और कांग्रेस को प्यार करने वाले को प्रशासन टार्गेट कर झंडा-बैनर उतारने का काम किया है. जबकि नियम से कोई व्यक्ति अपनी स्वेच्छता से झंडा लगा सकता है. हमारे प्रचार गाड़ी को प्रशासन ध्वनि प्रदूषण बताकर और गाड़ी तेज नहीं चलाने के नामपर प्रशासन डराने का काम कर रहा है, जबकि भाजपा वाले की गाड़ी की माइक और रफ्तार दिखाइ-सुनाई नहीं देता है. दो दिन पूर्व बर्मामाइंस थाना प्रभारी के नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशी का चुनाव प्रचार किया गया, यह प्रशासन के वीडियोग्राफी नहीं की गयी, जबकि उनके पास दस गवाह है. प्रशासन के द्वारा अनुमति लेने के बाद मेरा होर्डिंग इसलिए हटाया गया कि होर्डिंग्स वाले ने जेएनएसी से अनुमति नहीं ली थी. इस कारण मैंने झारखंड मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पास लिखित शिकायत की है. साथ ही बर्मामाइंस थाना प्रभारी, सिदगोड़ा थाना प्रभारी को चुनाव ड्यूटी से हटाकर निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें