जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो चुकी है. इसको लेकर आवश्यक कदम उठाया जा रहा है. यूनियन की ओर से इसको लेकर लगातार प्रयास किया गया था, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से किसी तरह का कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. जमीनी स्तर पर जरूर तैयारी की गयी है, दस्तावेजों को दुरुस्त किया गया है जबकि संविधान का अध्ययन किया जा चुका है. लेकिन विधानसभा चुनाव को लेकर मामला शांत है. बताया जाता है कि यूनियन की गतिविधियों को दो दिसंबर के विधानसभा चुनाव के बाद चार दिसंबर के आसपास शुरू कर दी जायेगी. बताया जाता है कि यूनियन की ओर से संविधान की अधिकारिक कॉपी भेज दी गयी है. इसके अलावा सभी पक्ष ने अपनी बातों को रख दिया है. इसके बाद यूनियन की ओर से चुनावी प्रक्रिया को अपनायी जायेगी. इसके लिए हर स्तर पर तैयारी की गयी है. दो माह में चुनाव कराने का दिया है आदेशझारखंड हाईकोर्ट की ओर से दो माह में चुनाव कराने का आदेश दिया गया है. डेढ़ माह में अगर चुनाव नहीं होता है तो दो माह में चुनाव हर हाल में करा लेने को कहा गया है. लेकिन आदेश का अनुपालन हो पायेगा, इसको लेकर संदेह जताया जा रहा है. 4 से 20 तक होगी तैयारीटाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर अब तक की जो तैयार है, उसके तहत 4 से 20 दिसंबर के बीच चुनाव की सारी तैयारी कर ली जायेगी. 23 दिसंबर को काउंटिंग है. 21 से 23 तक पूरा प्रशासनिक अमला इसकी तैयारी करेगा. इसके बाद 25 दिसंबर या उसके बाद से फिर से गतिविधियां तेज होगी और मतदान की तिथि जनवरी माह में घोषित होने की संभावना ज्यादा है.
Advertisement
दो दिसंबर के बाद तेज होगी टाटा वर्कर्स यूनियन की चुनावी गतिविधि
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो चुकी है. इसको लेकर आवश्यक कदम उठाया जा रहा है. यूनियन की ओर से इसको लेकर लगातार प्रयास किया गया था, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से किसी तरह का कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. जमीनी स्तर पर जरूर तैयारी की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement