प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज प्रखंड के शहजादपुर ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 07 में आंगनबाड़ी सेविका बहाली में सीडीपीओ ने मेधा सूची को ताक पर रख कर चयन प्रक्रिया को अंतिम रुप दिया है़ मेधा सूची के अनुसार संजीव कुमार का पत्नी सुमन कुमारी का सेविका पद के लिए मेधा सूची में पहला स्थान था. लेकिन उन्होंने अपना दावा वापस कर लिया. वैसी स्थिति में दूसरे नंबर के सेविका पद के अभ्यर्थी शेखर कुमार सिंह की पत्नी लक्ष्मी कुमारी का चयन होना था. लेकिन सीडीपीओ जया कुमारी ने दूसरे और तीसरे नंबर की अभ्यर्थी रूबी कुमारी का चयन नहीं कर चौथे नंबर पर रही संयोगिता कुमारी का चयन कर लिया. सीडीपीओ ने जिस चौथे नंबर की अभ्यर्थी के चयन करने की घोषणा आम सभा में की. उसमें भी संशय बना हुआ है़ संयोगिता देवी के पति अखिलेश कुमार सिंह है़, किंतु मतदाता सूची क्रमांक संख्या 44 पर अखिलेश कुमार सिंह की पत्नी मीरा कुमारी है़ जबकि क्रमांक संख्या 46 में अखिलेश कुमार सिंह की पत्नी संयोगिता देवी अंकित है़ अब यदि अखिलेश दो पत्नी है, तो क्या संयोगिता देवी का सेविका पद पर चयन सही है. अगर नहीं तो किस आधार पर चयन करने की घोषणा की गयी. इस संदर्भ में सीडीपीओ जयाकुमारी ने बताया कि मुझे यह पता नहीं है कि अखिलेश कुमार सिंह को कितनी पत्नी है़ उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के क्रम संख्या 44 पर अंकित नाम का चयन की है़ लेकिन मतदाता सूची क्रम संख्या 44 में अखिलेश कुमार सिंह की पत्नी मीरा कुमारी का नाम अंकित है़ जिसका उम्र 20 वर्ष है़ इससे यह स्पष्ट होता है कि चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी हुई है़
सेविका बहाली प्रक्रिया में गड़बड़ी
प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज प्रखंड के शहजादपुर ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 07 में आंगनबाड़ी सेविका बहाली में सीडीपीओ ने मेधा सूची को ताक पर रख कर चयन प्रक्रिया को अंतिम रुप दिया है़ मेधा सूची के अनुसार संजीव कुमार का पत्नी सुमन कुमारी का सेविका पद के लिए मेधा सूची में पहला स्थान था. लेकिन उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement