पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अपने 13वें प्रश्न में पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा है कि बड़े भाई लालू प्रसाद के बारे में अब उनका क्या ख्याल है? फेसबुक पर जारी ताजा पोस्ट में उन्होंने कहा है कि थोड़े दिन पहले नीतीश कुमार ने फेसबुक पर कहा था कि लालू प्रसाद का पॉलिटिकल कैरियर ही बिहार की बरबादी का घोषणापत्र है.
लोकसभा चुनाव और उसके पहले लालू प्रसाद के बारे में नीतीश कुमार के बयान के माध्यम से मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार ने लिखा था कि 15 साल तक सत्ता में रहे लालू प्रसाद ने बिहार को बरबाद और बदनाम किया है. 26 अप्रैल को फेसबुक पर नीतीश कुमार की टिप्पणी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कि नीतीश कुमार ने कहा था कि प्रकाशहीन लालटेन को जब तक लोग नकारते रहेंगे, बिहार नंबर एक बना रहेगा.
उन्होंने कहा था कि लालू प्रसाद को हरगिज वोट नहीं मिलेगा, जिन्हें भ्रष्टाचार के मामले में सजा हुई है. मुश्किल से बेल मिला है. उन्होंने कांग्रेस के बारे में कहा था कि उसके मंच पर बैठ नहीं सकते, क्योंकि बिहार को कांग्रेस ने बरबाद किया है. लालू प्रसाद के बारे में नीतीश कुमार की टिप्पणी को याद दिलाते हुए मोदी ने कहा है कि कौन बिहारी राजद को वोट देगा, जो बिहार की बरबादी का कारण बना हो. मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि राजद से गंठबंधन कर बिहार को बरबाद करने की ओर नहीं धकेला है क्या?