19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 वर्षों के बाद भी नहीं हुआ झारखंड का विकास : प्रदीप

वनांचल चौक में झाविमो की नुक्कड़ सभा आयोजितचित्र परिचय : 23. नामांकन दाखिल करते झाविमो प्रत्याशी प्रदीप कुमार साहूडुमरी. वनांचल चौक में सोमवार को झाविमो की ओर से नुक्कड़ सभा आयोजित की गयी. झाविमो प्रत्याशी प्रदीप कुमार साहू ने नामांकन परचा दाखिल करने के बाद सभा को संबोधित किया. नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष […]

वनांचल चौक में झाविमो की नुक्कड़ सभा आयोजितचित्र परिचय : 23. नामांकन दाखिल करते झाविमो प्रत्याशी प्रदीप कुमार साहूडुमरी. वनांचल चौक में सोमवार को झाविमो की ओर से नुक्कड़ सभा आयोजित की गयी. झाविमो प्रत्याशी प्रदीप कुमार साहू ने नामांकन परचा दाखिल करने के बाद सभा को संबोधित किया. नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष हराधन पंडित व संचालन मनीष सेठ ने किया. प्रदीप कुमार साहू ने कहा कि अलग राज्य बनने के 14 वर्षों के बाद भी झारखंड का विकास नहीं हो पाया है. अलग राज्य बनने के बाद यहां के युवाओं को लगा था कि हम सबों को नौकरी मिलेगी. लेकिन युवाओं का यह सपना अधूरा रह गया. कुछ नेताओं ने अपने गलत मंसूबों को पूरा करने के लिए बाबूलाल मरांडी से गलत काम करवाने का प्रयास किया. लेकिन बाबूलाल ने राज्य की जनता के हित में उनकी बातों को मानने के बजाय सत्ता छोड़ने का निर्णय लिया था. उनके बाद झारखंड की सभी सरकारों ने जनता की परवाह किये बिना राज्य को लूटने का काम किया. झाविमो की सरकार बनेगी तो यहां के लोगों का सपना पूरा होगा. केंद्रीय समिति सदस्य नुनूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड को विकास के पथ पर बढ़ाना है और भय, भूख व भ्रष्टाचार से मुक्त सरकार बनानी है. सभा को कुसुम सिन्हा, प्रमुख भोला साव आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर सुरेंद्र साव, गिरधारी साव, संतोष पांड़ेय, अमर कुमार, निशू सिंह, कारू ठाकुर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें