25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुद्धिजीवियों ने की हत्या की निंदा

फोटो संख्या 13 से 17 तक शोक संवेदना की है. लखीसराय. जिले के कजरा क्षेत्र के लब्ध प्रतिष्ठित भाजपा नेता सह पूर्व मुखिया वीरेंद्र कुमार सिंह की निर्मम हत्या की बुद्धिजीवियों व जनप्रतिनिधियों ने निंदा की है. सांसद प्रतिनिधि दिलीप कुमार अग्रवाल ने शोक संदेश में कहा कि वीरेंद्र सिंह जिले के कद्दावर नेताओं में […]

फोटो संख्या 13 से 17 तक शोक संवेदना की है. लखीसराय. जिले के कजरा क्षेत्र के लब्ध प्रतिष्ठित भाजपा नेता सह पूर्व मुखिया वीरेंद्र कुमार सिंह की निर्मम हत्या की बुद्धिजीवियों व जनप्रतिनिधियों ने निंदा की है. सांसद प्रतिनिधि दिलीप कुमार अग्रवाल ने शोक संदेश में कहा कि वीरेंद्र सिंह जिले के कद्दावर नेताओं में से एक थे. लंबे समय से वे भाजपा से जुड़े रहे. हमेशा गरीबों, दबे कुचलों की सहायता के लिए तैयार रहते थे. उनके निधन से क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है. चेंबर ऑफ कॉमर्स सूर्यगढ़ा इकाई के अध्यक्ष रविशंकर सिंह अशोक ने कहा कि वीरेंद्र बाबू का सामाजिक कार्यों से गहरा लगाव था. ओजस्वी व्यक्तित्व एवं कुशल नेतृत्व क्षमता से उन्होंने एक अलग पहचान बनायी. प्रो अंजनी आनंद ने कहा कि भाजपा नेता के आकस्मिक निधन से उन्हें व्यक्तिगत क्षति हुई है. वे सदैव दबे कुचले लोगों की आवाज बन कर उन्हें हक दिलाने के लिए संघर्ष करते रहे. सूर्यगढ़ा प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष संजय महतो के मुताबिक वीरेंद्र बाबू एक कुशल नेतृत्वकर्ता थे. उनकी कमी लंबे समय तक लोगों को खलेगी. यश लोक सेवा संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि वीरेंद्र बाबू कजरा क्षेत्र के विकास के लिए सदैव प्रयत्नशील रहे. नक्सल प्रभावित इस इलाके में जिस कुशल नेतृत्व क्षमता का उन्होंने परिचय दिया, इसका विरोधी भी लोहा मानते रहे.13 महिलाओं का किया गया बंध्याकरणसूर्यगढ़ा. प्रखंड के घोसैठ स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत बंध्याकरण शिविर आयोजित किया गया. इसमें सर्जन डॉ उमेश प्रसाद सिंह ने 13 महिलाओं का बंध्याकरण किया. मौके पर बीएचएम प्रफुल्ल कुमार व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें