अररिया : बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के विभिन्न पदों के लिए मार्केटिंग यार्ड में सोमवार को चुनाव हुआ. मौके पर निर्वाचन पर्यवेक्षक सुरेश प्रसाद सिंह व निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रसाद यादव मौजूद थे. नामांकन प्रक्रिया के वाद सभी पदधारक निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये.
अध्यक्ष पद पर उमानंद पासवान, सचिव इसलामउद्दीन, उपाध्यक्ष लक्ष्मण मंडल, संजय कुमार विश्वास व निर्मल कुमार निर्वाचित घोषित हुए. वहीं उप सचिव विनोद यादव, संगठन सचिव रंजीत यादव, मो जहांगीर, मो महफूज, शिवानंद मंडल भी निर्विरोध निर्वाचित हुए.
कार्यालय सचिव अलख निरंजन व प्रमोद पासवान, कोषाध्यक्ष दखन लाल मंडल, केंद्रीय प्रतिनिधि उमेश प्रसाद सिंह, राजेंद्र प्रसाद साह व नित्यानंद राय चुने गये. 12 साथियों को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया. शांतिपूर्ण माहौल में सभी पदधारकों के चुने जाने से साथियों में हर्ष दिखा. सभी पदधारकों का फूल माला पहना कर स्वागत किया गया.