जमुई . आगामी 6 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निष्पादन के लिए जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ब्रजमोहन सिंह द्वारा जिले के सभी सरपंच,अंचलाधिकारी,डीसीएलआर के साथ स्थानीय अशोक नगर भवन में बैठक की गयी. इस दौरान डीएम द्वारा दो अक्टूबर से लेकर 22 नवंबर तक निष्पादित वादों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी. इस दौरान सरपंचों ने बताया कि प्रतिदिन 7 से 8 मामलों में मौखिक समझौता कराकर मामले का निष्पादन कराया जाता है और इसे वाद के रुप में चिह्नित नहीं किया जाता है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ब्रजमोहन सिंह ने बताया कि सरपंच को जो भी मामला समझ में आता है उसे पंजीवत करके वाद संख्या अंकित किया जाय और उसका निष्पादन कर उसकी सूची जिला पंचायती राज पदाधिकारी को उपलब्ध कराया जाय. बैठक में सभी अंचलाधिकारी को दाखिल खारिज,बंदोबस्ती व अन्य मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. अनुमंडल पदाधिकारी को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107,144,145,133 व 147 के तहत दायर वादों के निष्पादन,बंदोबस्ती व न्यूनतम मजदूरी के तहत दायर वादों के निष्पादन हेतु प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर दर्जनों सरपंच मौजूद थे.
मेगा लोक अदालत को लेकर बैठक
जमुई . आगामी 6 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निष्पादन के लिए जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ब्रजमोहन सिंह द्वारा जिले के सभी सरपंच,अंचलाधिकारी,डीसीएलआर के साथ स्थानीय अशोक नगर भवन में बैठक की गयी. इस दौरान डीएम द्वारा दो अक्टूबर से लेकर 22 नवंबर तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement