औरंगाबाद (नगर) रोजगार के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे बीपीएल परिवार के लोगों को अब शीघ्र रोजगार मिलने वाला है. जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा के हवाले से जानकारी देते हुए प्रभारी गोपनीय पदाधिकारी मुकेश कुमार मुकुल ने बताया कि सोमवार को आयोजित हुई जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक में डीएम ने 200 बीपीएल परिवारों को मुरगी पालन करने के लिए ऋण उपलब्ध कराने की बात कही है. प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि 50 प्रतिशत अनुदान पर बीपीएल परिवार को मुरगी पालन करने के लिए लोन दिया जायेगा, ताकि मुरगी पालन कर रोजगार कर सकें. इसके लिए लाभुकों को जिला पशुपालन पदाधिकारी के पास आवेदन देना होगा. जांचोपरांत सही पाये जाने पर उन्हें मुरगी पालन करने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के हिसाब से मुरगी पालन बेहतर रोजगार है. इससे कम समय में अधिक मुनाफा हो सकता है. मुरगी पालन में असीम संभावनाएं हैं और इस रोजगार से जुड़ कर आर्थिक संकट दूर किया जा सकता है.
Advertisement
बीपीएलधारियों को मुरगी पालन में मिलेगा अनुदान
औरंगाबाद (नगर) रोजगार के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे बीपीएल परिवार के लोगों को अब शीघ्र रोजगार मिलने वाला है. जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा के हवाले से जानकारी देते हुए प्रभारी गोपनीय पदाधिकारी मुकेश कुमार मुकुल ने बताया कि सोमवार को आयोजित हुई जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक में डीएम ने 200 बीपीएल परिवारों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement