चैनपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार मे प्रमुख राजमुनी देवी की अध्यक्षता में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक की गयी. बैठक की कार्यवाही शुरू होते ही प्रमुख की कार्यशैली से नाराज बीडीसी अब्दुल कलाम खां ने आरोप लगाते हुए कहा कि कमीशन के खेल में प्रमुख चैनपुर पंचायत के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं. वहीं, सीडीपीओ आशा दुबे ने प्रमुख पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा असंवैधानिक तरीके से आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच की जाती है. क्षेत्र में शिक्षा के गिरते स्तर को देखते हुए बैठक में काफी तीखी नोक झोंक हुई. साथ ही दामोदरपुर वसावनपुर आदि गांवों के निर्माणाधीन विद्यालय भवन को जल्द पूरा कराने व भवन निर्माण करवा रहे शिक्षकों को हटाने की मांग की गयी. पैक्स मतदाता सूची को लेकर हुई बहस पर बीडीओ डॉ सत्येंद्र परासर ने कहा कि अगले वर्ष होने वाले पैक्स चुनाव के पहले प्रखंड स्तरीय टीम का गठन किया जायेगा, जो इन कार्यों का निरीक्षण करेगी. इस बैठक में आये वनवासी सेवा केंद्र के परियोजना समन्वयक राज नारायण पाठक ने विकलांग जागरूकता के संबंध में कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही प्रत्येक योजना को लोगों तक पहुंचाना हमारी जिम्मेवारी है. धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों पर भ्रमण कर छात्रों का परिभ्रमण दल पहुंचा रामगढ़. मध्य विद्यालय कलानी के छात्र छात्राओं का रवाना हुआ परिभ्रमण दल विभिन्न ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर सोमवार की सुबह विद्यालय पहुंचा. प्रधानाध्यापक उपेंद्र राम ने बताया कि आठवीं वर्ग से चयनित 36 छात्र छात्राओं का दल नालंदा, राजगीर व बोधगया आदि विभिन्न ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों पर पहुंच कई जानकारियां हासिल की.
्रप्रमुख की कार्यशैली से जनप्रतिनिधि नाराज
चैनपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार मे प्रमुख राजमुनी देवी की अध्यक्षता में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक की गयी. बैठक की कार्यवाही शुरू होते ही प्रमुख की कार्यशैली से नाराज बीडीसी अब्दुल कलाम खां ने आरोप लगाते हुए कहा कि कमीशन के खेल में प्रमुख चैनपुर पंचायत के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement