नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के (आईसीसी) सीईओ डेविड रिचर्डसन ने भारत के स्पिनर हरभजन सिंह की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा हरभजन सिंह ने अपने गेंदबाजी एक्शन में सुधार कर बड़ा काम किया है. रिचर्डसन ने अवैध गेंदबाजी एक्शन के खिलाफ अभियान को साजिश मानने से इन्कार कर दिया है.
रिचर्डसन ने आज एक कार्यक्रम के दौरान कहा,एक दौर था जब हरभजन सिंह के एक्शन पर उंगली उठायी जा रही थी लेकिन उन्होंने अपना गेंदबाजी एक्शन सुधार कर सुनिश्चित किया कि वह अब अवैध गेंदबाजी नहीं करेंगे और अब जिस तरह से वह गेंदबाजी करता है उस पर कोई सवाल नहीं उठाता.
उन्होंने कहा, हां आईसीसी ने उन गेंदबाजों के खिलाफ अभियान छेड़ा है जो गेंदबाजी करते समय अपनी कोहनी तय नियमों से अधिक मोडते हैं और यह कोई साजिश नहीं है. पिछले तीन महीनों में तीन आफ स्पिनरों पर प्रतिबंध लगाया गया जिनमें पाकिस्तान के सईद अजमल भी शामिल हैं और कई पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि आईसीसी का विश्व कप से ठीक पहले यह अभियान चलाना सही नहीं था. रिचर्डसन ने हालांकि कहा कि अब बहुत हो चुका है.
इस पूर्व दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, हम ऐसे स्तर पर पहुंच गये थे जहां बहुत अधिक गेंदबाज नियमों की अनदेखी कर रहे थे. आईसीसी बोर्ड के समर्थन मिलने के बाद क्रिकेट समिति ने फैसला किया कि अब कार्रवाई जरुरी है. लेकिन इसके साथ ही मेरा मानना है कि जिन गेंदबाजों की रिपोर्ट की गयी वे अपने एक्शन पर काम कर रहे हैं और वैध गेंदबाज के तौर पर वापसी कर रहे हैं. इससे टीमों के पास साफ तौर पर यह संदेश भी चला गया कि वह ऐसे खिलाडियों का चयन नहीं करें जिनका एक्शन संदिग्ध है. उन गेंदबाजों को चुनें जिनका एक्शन वैध है.