7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मायापुर पंचायत में चला नशामुक्ति अभियान

फोटो 01 अभियान में शामिल ग्रामीणमैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज के मायापुर पंचायत में सोमवार को नशामुक्ति अभियान चलाया गया. ग्रामीण मायापुर स्थित पंचायत सचिवालय के समीप एकत्रित हुए. चिनाटांड़ से अभियान की शुरुआत हुई. अभियान में शामिल लोगों ने हडि़या बनाने के संभावित घरों की तलाशी ली और वहां से हडि़या दारू बनाने के सामान को जब्त […]

फोटो 01 अभियान में शामिल ग्रामीणमैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज के मायापुर पंचायत में सोमवार को नशामुक्ति अभियान चलाया गया. ग्रामीण मायापुर स्थित पंचायत सचिवालय के समीप एकत्रित हुए. चिनाटांड़ से अभियान की शुरुआत हुई. अभियान में शामिल लोगों ने हडि़या बनाने के संभावित घरों की तलाशी ली और वहां से हडि़या दारू बनाने के सामान को जब्त कर नष्ट दिया. भविष्य में हडि़या बनाने व पीने वालों से जुर्माना वसूले जाने का निर्णय लिया गया. अभियान में शुक्रमनी कुमारी, दिनेश उरांव, पुष्पा खलखो, सुदामा गुप्ता, रवि गंझू, रमेश गंझू, देवंद्र भगत, अनिता देवी, बसंती देवी, लालमुनी देवी, सुनिता देवी, रुपन देवी, शुक्रमनी देवी, सोमरी देवी, सौहद्री देवी, उनवा देवी, दिव्या देवी, रजनी देवी, रमनी देवी, रुदनी देवी, कलावती देवी व रजनी देवी सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें