कोलकाता : आज बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश में दंगे करवा रही है और वह देश का माहौल बिगाड़ना चाहती है.
ममता बनर्जी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ऐसी कार्रवाइयां कर रही है जिससे तृणमूल सरकार की छवि बिगड़े. उन्होंने आरोप लगाया कि हमारी पार्टी के सांसदों की गिरफ्तारी साजिश के तहत की गयी है. केंद्र सरकार किसी भी हाल में हमारी पार्टी को बदनाम करना चाहती है. ममता बनर्जी ने मोदी सरकार को चुनौती दी कि वह उन्हें गिरफ्तार करके दिखाये.
सांसद की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक माहौल ममता बनाम केंद्र सरकार जैसा बनता जा रहा है. श्रृंजॉय की गिरफ्तारी के बाद बंगाल सरकार ने अमित शाह को कोलकाता में रैली की अनुमति नहीं दी और अब केंद्र सरकार पर यह हमला.