श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में 44 प्लस का लक्ष्य हासिल करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए कश्मीर घाटी के अनंतनाग और श्रीनगर जिले में छह दिसंबर को दो रैलियों को संबोधित करेंगे.
भाजपा अपने प्रचार और रैलियों के दम पर यह विश्वास दिला रही है कि राज्य में अगली सरकार बनाने के लिए वह ‘मिशन 44 प्लस’ का लक्ष्य हासिल कर लेगी.राज्य भाजपा इकाई के उपाध्यक्ष रमेश अरोड़ा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी श्रीनगर और अनंतनाग में छह दिसम्बर को दो रैलियों को संबोधित करेंगे.’’
उन्होंने कहा कि पार्टी ने रैलियां आयोजित करने के लिए संबंधित अधिकारियों से अनुमति देने के लिए आवेदन किया है. अरोड़ा ने कहा कि राज्य में चुनाव के आगामी चरणों में प्रधानमंत्री जम्मू क्षेत्र में भी दो और चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘उधमपुर और जम्मू जिले में रैलियां आयोजित करने के लिए हमने जगह को अंतिम रुप दे दिया है.
इनकी तारीख पर भी जल्द ही फैसला किया जाएगा.’’ अरोड़ा ने कहा कि भाजपा को कश्मीर में अच्छा जनाधार हासिल हो रहा है क्योंकि अलग-अलग समाज के लोग और खासकर युवा पार्टी में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘जब समाज का युवक दिशा हासिल कर लेता है तो उसे रोकना कठिन हो जाता है. हम दूसरों को भी भाजपा में शामिल होने और राज्य में विकास को मौका देने के लिए आमंत्रित करते हैं.’’