मदनपुर(औरंगाबाद): मदनपुर थाना क्षेत्र के सुग्गी गांव के प्रख्यात समाजसेवी रामकृत प्रसाद की छठी पुण्यतिथि पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्ष मंडल में जलेस के जिला सचिव अलखदेव प्रसाद अचल, जलेस गया के जिला सचिव कृष्ण चंद्र चौधरी, दक्षिणी उमगा के पैक्स अध्यक्ष का.रामचंद्र यादव शामिल थे. विशिष्ट अतिथि के तौर पर स्थानीय विधायक अशोक कुमार सिंह एवं पूर्व विधायक गुरुआ रामचंद्र सिंह उपस्थित थे. विचारगोष्ठी का विषय ‘ संस्कृति और अपसंस्कृति ‘ पर वक्ताओं ने अपने- अपने विचार व्यक्त किये . का. महेंद्र यादव ने अपने विचार रखते हुए कहा कि वर्तमान समय में खिचड़ी वाली पढ़ाई से बच्चों का संस्कार समाप्त हो रहा है. ऐसी पढ़ाई व्यवस्था को बंद कर देनी चाहिए.वहीं विधायक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान दौर में संस्कार एवं संस्कृति का क्षरण हो रहा है. लोग भगवान को ही खरीदने बेचने में लगे है.बड़े-बड़े धर्म गुरुओं का जगह कारागार बन चुका है. वहीं कृष्ण चंद्र चौधरी ने कहा कि संस्कार सोच एवं विचारधारा से बनता है. इसके लिये वैज्ञानिक दृष्टि का होना जरूरी है. बाजारवाद एवं पूंजीवाद की खेती बंद होनी चाहिए. आज धर्म गुरु अनैतिक कार्य करने एवं जेल जाने से परहेज नहीं करते . विचारगोष्ठी को पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह, ई. नागेंद्र प्रसाद यादव,डा. रामदास प्रसाद , का. वीरेंद्र प्रसाद, रामवृक्ष प्रसाद, अलखदेव प्रसाद अचल सहित कई वक्ताओं ने अपने वक्तव्य दिये. रात्रि नौ बजे से रंगारंग कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. मो. एकबाल अख्तर दिल, आफताब राणा, कृष्ण चंद्र चौधरी, अलखदेव प्रसाद अचल, रामवृक्ष प्रसाद आदि कवियों ने उपस्थित लोगों को समसामयिक, हास्य व्यंग्य के कविताएं ,गजल, शेर पर हंसने झूमने को मजबूर कर दिया.
Advertisement
संस्कार सोच व विचारधारा से बनता है(फोटो नंबर-7) परिचय-विचार गोष्ठी में उपस्थित स्थानीय विधायक अशोक सिंह,पूर्व विधायक गुरुआ रामचंद्र सहित अन्य
मदनपुर(औरंगाबाद): मदनपुर थाना क्षेत्र के सुग्गी गांव के प्रख्यात समाजसेवी रामकृत प्रसाद की छठी पुण्यतिथि पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्ष मंडल में जलेस के जिला सचिव अलखदेव प्रसाद अचल, जलेस गया के जिला सचिव कृष्ण चंद्र चौधरी, दक्षिणी उमगा के पैक्स अध्यक्ष का.रामचंद्र यादव शामिल थे. विशिष्ट अतिथि के तौर पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement