सभी गश्ती वाहनों में वायरलेस सेट लगाने का दिया निर्देश कहा-24 घंटे ऑन रखें वायरलेस (वायरलेस का लोगो लगा लें)भभुआ (कार्यालय). हाल के दिनों में लूट की घटनाओं में वृद्धि के बाद एसपी पुष्कर आनंद ने गश्ती को लेकर सख्त रुख अख्तियार करते हुए जिले के सभी थानों एवं सभी गश्ती वाहनों में लगे वायरलेस सेट को पांच दिनों के अंदर ठीक करने का आदेश दिया है. साथ ही सभी थानाध्यक्षों एवं कार्यालय के वायरलेस ऑपरेटर को 24 घंटे वायरलेस ऑन रखने का निर्देश दिया. गौरतलब हो कि एसपी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि थानों में दो घंटे के अंतराल पर वायरलेस को ऑफ कर दिया जाता है, जिससे नाराज एसपी ने वायरलेस ऑफ रखनेवाले संबंधित पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही है. गश्ती दल का लोकेशन स्वयं लेंगे एसपीहाल के दिनों में मोहनिया में जीटी रोड पर दो ट्रकों से लूट के बाद गश्ती दल से स्पष्टीकरण पूछा है. एसपी गश्ती दलों के फांकी पर लगाम लगाने के लिए स्वयं लोकेशन लेंगे. उन्होंने बताया कि वायरलेस के जरिये प्रत्येक थानों के गश्ती दल का लोकेशन लिया जायेगा. साथ ही गश्ती दल द्वारा बताये गये लोकेशन पर पहुंच कर जांच की जायेगी कि बताये गये स्थल पर गश्ती वाहन मौजूद है कि नहीं.
गश्ती को लेकर एसपी हुए सख्त
सभी गश्ती वाहनों में वायरलेस सेट लगाने का दिया निर्देश कहा-24 घंटे ऑन रखें वायरलेस (वायरलेस का लोगो लगा लें)भभुआ (कार्यालय). हाल के दिनों में लूट की घटनाओं में वृद्धि के बाद एसपी पुष्कर आनंद ने गश्ती को लेकर सख्त रुख अख्तियार करते हुए जिले के सभी थानों एवं सभी गश्ती वाहनों में लगे वायरलेस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement