छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेलखंड पर दाउदपुर स्टेशन के समीप डाउन मौर्य एक्सप्रेस में चेनपुलिंग के कारण एक बोगी में रविवार को आग लग गयी, जिससे ट्रेन में अफरातफरी मच गयी.
यात्रियों तथा रेलकर्मियों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. बताया जाता है कि गोरखपुर से हटिया जानेवाली डाउन मौर्य एक्सप्रेस का दाउदपुर स्टेशन पर ठहराव नहीं है. कुछ अवांछित तत्वों द्वारा चेन पुलिंग किये जाने से इंजन के बाद दूसरे साधारण बोगी का ब्रेक जाम हो गया और ब्रेक बॉक्स से धुआं उठाने लगा और आग की चिनगारी निकलने लगी, जिसे देख कर याित्रयों में अफरातफरी मच गयी. यात्री ट्रेन से उतर कर भागने लगे. लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.