रांची. भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह ने शनिवार को रातू रोड समेत विभिन्न इलाकों में पदयात्रा कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश के साथ राज्य की विकास के लिए झारखंड में भी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार जरूरी है. उन्होंने कहा क्षेत्र की जनता के बीच मैं सदैव उपलब्ध था और रहूंगा. साथ ही रांची में महानगरीय सुविधा बहाल करने का संभव प्रयास करूंगा. अभियान में महानगर अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, मनोज मिश्र, रौशन मिश्र, केके गुप्ता, नंदकिशोर अरोड़ा, धर्मेद्र राज, हरविंदर सिंह बेदी, देवेंद्र शर्मा, सारस्वत दुबे, राजेश सिंह, प्रेम सिंह, संतोष गुप्ता, राकेश शर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे.
डॉ महुआ ने किया प्रचार
रांची. झामुमो रांची के प्रत्याशी डॉ महुआ मांझी ने आज गाढ़ाटोली हरिजन टोला में सभा की, जिसमें भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं. वहीं चुटिया स्थित मुकचुन टोली में नारी शक्ति महिला समिति के लोगों ने डॉ माझी का स्वागत किया. संत रविदास सभा समर्थन का वादा किया. इस अवसर पर लालजी रमण, देवाशीष रामन, वीरु साह, पप्पु सिंह, भाष्कर गोप, निताई विश्वास, मो. समीम, साजदा खातुन, रुक्साना हसीना, शबनम परवीन, सिम्मी परवीन, मो परवेज, बब्लू राम, सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे.
सुरेंद्र सिंह ने किया दौरा
रांची. कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह ने सीसीएल कॉलोनी, राजेंद्र नगर, रातू रोड, किशोरगंज एवं लालपुर धोबी मुहल्ला आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने जनता से अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया. श्री सिंह ने कहा कि रांची की जनता विधायक से पिछले 20 वर्षो का हिसाब जानना चाहती है. राजधानी की स्थिति आज भी दयनीय है. अभियान में राजीव रंजन प्रसाद, मुन्ना वर्मा, दिनेश लाल सिन्हा, समीर निरंजन, अजय जैन, टिंकू वर्मा, विनोद सिंह, योगेंद्र सिंह, दिवाकर साहू, कमलेश यादव, जगरनाथ साहू, भूषण टोप्पो, दिलीप श्रीवास्तव, सोनी नायक, श्रवण साहू समेत कई लोग शामिल थे.