13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संसद में काले धन का मुद्दा उठाएगी तृणमूल कांग्रेस

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने आज कहा कि वह संसद के शीतकालीन सत्र में काले धन का मुद्दा उठाएगी और इस मुद्दे पर समान विचार वाले दलों का समर्थन मांगेगी. तृणमूल कांग्रेस सांसद और प्रवक्ता डेरेक ओब्रायन ने कहा, ‘‘हमारे लिए काला धन प्राथमिकता वाला मुद्दा है. हम संसद में काले धन के मुद्दे को […]

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने आज कहा कि वह संसद के शीतकालीन सत्र में काले धन का मुद्दा उठाएगी और इस मुद्दे पर समान विचार वाले दलों का समर्थन मांगेगी. तृणमूल कांग्रेस सांसद और प्रवक्ता डेरेक ओब्रायन ने कहा, ‘‘हमारे लिए काला धन प्राथमिकता वाला मुद्दा है. हम संसद में काले धन के मुद्दे को उठाएंगे. हम इस मुद्दे पर समान विचार वाले दलों का सहयोग भी मांगेंगे.
भाजपा ने वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद काले धन को वापस लाएगी. उसने झूठा वादा किया था.’’ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (अजीत डोभाल) आरएसएस के प्रति सहानुभूति रखते हैं’’ और बंगाल में बर्धमान विस्फोट ‘‘भाजपा के कुटिल मास्टर गेम प्लान का हिस्सा’’ था.
तृणमूल कांग्रेस की वेबसाइट पर प्रकाशित एक बयान में उन्होंने कहा, ‘‘यह सब भाजपा के कुटिल मास्टर गेम प्लान का हिस्सा है. वर्तमान प्रधानमंत्री ने बंगाल में समूचे चुनाव प्रचार के दौरान इसका इस्तेमाल किया. यह सिर्फ संयोग नहीं था. यह एक साजिश थी. एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार) आरएसएस के प्रति सहानुभूति रखने के लिए जाने जाते हैं. ये सभी कुटिल षड्यंत्र आरएसएस मुख्यालय में रचे और मंजूर किए जाते हैं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें