भागलपुर: मालदा डिवीजन में सबसे ज्यादा आय देने वाले भागलपुर स्टेशन के सामान्य टिकट काउंटर की संख्या नहीं बढ़ाने से यात्रियों को टिकट कटाने में काफी परेशानी होती है. सबसे ज्यादा परेशानी महिला यात्रियों को होती है. महिला टिकट काउंटर पर भीड़ अधिक होने से महिला यात्री टिकट नहीं कटा पाती हैं.
अन आरक्षित टिकट काउंटर की संख्या 12 है, लेकिन 10 टिकट काउंटर पर ही टिकट कटता हैं. दो टिकट काउंटर में से एक काउंटर पर तत्काल टिकट का नंबर लगाया जाता है और दूसरे पर ऑन लाइन रिटायरिंग रूम की बुकिंग होती है.10 काउंटरों पर सुबह पांच बजे से दिन के दो बजे तक इतनी भीड़ रहती है कि लाइन में खड़े रहने के बाद भी बहुत से यात्रियों की ट्रेन छूट जाती है. इस भीड़ को मालदा डिवीजन के अधिकारियों ने देखा और काउंटर बढ़ाने की बात कही थी, लेकिन अधिकारियों के निर्देश पर अभी तक अमल नहीं हुआ है. रविवार छोड़ सोमवार से शनिवार तक सुबह से ही भीड़ रहती है. टिकट काउंटर पर टिकट कटाने के समय रेल पुलिस के जवान की तैनाती होती है, लेकिन यहां एक भी जवान तैनात नहीं रहता है. कभी-कभी आ जाते हैं, लेकिन भीड़ के पास खड़े नहीं रहते हैं.
प्रतिदिन 15 हजार टिकट की होती है बिक्री
अनारक्षित टिकट काउंटर से प्रतिदिन एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों के 15 हजार टिकटों की बिक्री होती है. इन टिकटों से हर दिन लगभग 12 लाख रुपये राजस्व की प्राप्ति होती है. इतने टिकट व इतनी आय के बावजूद टिकट काउंटर की संख्या नहीं बढ़ायी गयी है.