बानो (सिमडेगा) : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को तोरपा विस क्षेत्र के बानो स्थित जयपाल सिंह मैदान पहुंचे. यहां सभा में झामुमो प्रत्याशी पौलुस सुरीन के पक्ष में मतदान करने की अपील लोगों से की. उन्होंने कहा कि निर्दलीयों ने राज्य को दीमक की तरह चाट खाया है.
हर सरकार को ब्लैकमेल किया है. विकास के लिए झामुमो का साथ दें. स्थिर सरकार बनाने के लिए हमारा सहयोग करें. झामुमो की लंबी लड़ाई के बाद झारखंड अलग राज्य हमें मिला है. इसे सहेज कर रखने की जिम्मेवारी हम सभी की है. यहां के लोगों का बैंक बैलेंस खेत है. खेत के अनाज को बेच कर बाल-बच्चे को पढ़ते हैं. बच्चों की शादी-विवाह करते हैं. हम 14 वर्षो में कहां आगे बढ़े हैं, सबके सामने है. क्षेत्र की महिलाएं रोजगार के लिए दिल्ली-मुंबई जाती हैं और दाई का काम करती हैं, जहां उनका शोषण होता है. महिला को सम्मान देने के लिए हमने सरकार के हर ओहदे में 50 प्रतिशत का हक देने का प्रयास किया है.
हेमंत ने कहा: क्षेत्र में कई प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं, लेकिन उन्हें सम्मान नहीं मिला. हमने सरकार में आते ही खिलाड़ियों को सम्मान देने का कार्य किया है. इसके तहत सीधी नियुक्ति करने का प्रयास किया. किसी सरकार ने शहीद अलबर्ट एक्का को सम्मान नहीं दिया. हमने सरकार आते शहीदों को सम्मान देने का प्रयास किया. कार्यक्रम का संचालन रणधीर प्रसाद ने किया. इस अवसर पर झामुमो के तोरपा विस क्षेत्र से प्रत्याशी पौलुस सुरीन, कोलेबिरा प्रत्याशी लुइस कुजूर, डेविड़ भंजर, सुरेसन समद, बोआस के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
झारखंड के लिए लाठियां खायी हैं : शिबू
गढ़वा. झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर के पक्ष में रविवार को प्रतापपुर में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने चुनावी सभा को संबोधित किया. श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड की पहचान के लिये उन्होंने जंग लड़ी और लाठियां खायी. जब झारखंड का निर्माण हुआ, तो विकास का काम भी झामुमो सरकार ने ही किया, लेकिन अब दूर के लुटेरों की नजर झारखंड पर टिकी हुई है. उन्होंने कहा कि राज्य को बचाना है, तो झामुमो को पूर्ण बहुमत देना होगा. गढ़वा की जनता यहां के घाघ नेताओं की वजह से विकास की रेस में पिछड़ रही है. अगर गढ़वा को विकास के शिखर पर पहुंचाना है, तो मिथिलेश ठाकुर को चुन कर विधानसभा भेजें. कार्यक्रम में फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी व भोजपुरी गायिका देवी ने भी लोगों से मिथिलेश ठाकुर के पक्ष में मतदान करने की अपील मंच से की. इस मौके पर मिथिलेश ठाकुर, परेश तिवारी, नसीम अख्तर, मदनी खां, फुजैल अहमद सहित काफी लोग उपस्थित थे.