18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोकामा की खबर सं / पेज 6

मोकामा में गरीब बच्चों के लिए मिशन 30 * टेस्ट परीक्षा में सैकड़ों परीक्षार्थी हुए शामिल* प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किये जायेंगे छात्र * नौवीं से बारहवीं कक्षा तक होगी पढ़ाईमोकामा . निर्धन परिवारों से आनेवाले मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन देने तथा बेहतरीन शिक्षण देने के लिए मिशन 30 नामक कार्यक्रम की शुरुआत की […]

मोकामा में गरीब बच्चों के लिए मिशन 30 * टेस्ट परीक्षा में सैकड़ों परीक्षार्थी हुए शामिल* प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किये जायेंगे छात्र * नौवीं से बारहवीं कक्षा तक होगी पढ़ाईमोकामा . निर्धन परिवारों से आनेवाले मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन देने तथा बेहतरीन शिक्षण देने के लिए मिशन 30 नामक कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. 30 प्रतिभाशाली और क्षमतावान बच्चों की तलाश जांच परीक्षा के माध्यम से की जायेगी. आयोजक बापू पुस्तकालय समिति के अध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बताया कि जांच परीक्षा में चार सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया. इन्हीं चार सौ छात्र-छात्राओं द्वारा दी गयी लिखित परीक्षा के आधार पर तीस बच्चों का चयन किया जायेगा. वरीय शिक्षक तथा समाजसेवी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि माध्यमिक कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने व प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मजबूती से तैयार कराने की कवायद के तहत इस कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. उदय कुमार और प्रमोद कुमार ने बताया कि नवम वर्ग के चयनित 30 बच्चों को नवीं कक्षा से बारहवीं तक की पढ़ाई दी जायेगी तथा इन चार वर्षों में उन्हें आगे की लाभकारी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जायेगा. मौके पर राजेश कुमार, सुरोत्तम शर्मा, पप्पू, दिवाकर, संजय ठाकुर, पंकज, रोशन भारद्वाज, मुरारी प्रसाद सिंह, ज्ञान प्रकाश, अंकित, दिलीप आदि मौजूद थे. समाज की पहल सकारात्मक : एमएलसी एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि समाज की पहल काफी सकारात्मक है और समाज के क्षमतावान लोगों का दायित्व है कि वे भी अपना योगदान दंे. एमएलसी नीरज कुमार खुद जांच परीक्षा को लेकर मोकामा में रहे तथा भविष्य में भी हर संभव मदद करने की प्रतिबद्धता दोहरायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें