15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों के हक के लिए जारी रहेगी लड़ाई

प्रतिनिधि, शाहकंुडशाहकंुड प्रखंड के मध्य विद्यालय पचरूखी में बिहार नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक हुई. बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष पूरन कुमार ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के हक के लिए सरकार से आर-पार की लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि वेतनमान सहित अन्य मांग जारी है. शिक्षा मंत्री द्वारा […]

प्रतिनिधि, शाहकंुडशाहकंुड प्रखंड के मध्य विद्यालय पचरूखी में बिहार नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक हुई. बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष पूरन कुमार ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के हक के लिए सरकार से आर-पार की लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि वेतनमान सहित अन्य मांग जारी है. शिक्षा मंत्री द्वारा शिक्षकों को सम्मानजनक राशि देने की बात कही गयी है. श्री कुमार ने नियोजित शिक्षकों से संगठन में एकजुटता बनाये रखने की अपील की. साथ ही नियमित शिक्षकों के झांसे में नहीं आने की हिदायत दी. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि नियोजित शिक्षकों की लड़ाई नियोजितों का संगठन ही लड़ेगा. प्रखंड अध्यक्ष को बेहतर ढंग से कार्य करने की नसीहत प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में ही शिक्षकों ने प्रखंड अध्यक्ष की कार्यशैली पर असंतोष जाहिर किया. इस पर श्री कुमार ने संघ के प्रखंड अध्यक्ष कुमार विद्यानंद से शिक्षकों की समस्या के लिए ईमानदारी पूर्वक लड़ाई लड़ें. उनकी समस्या का निबटारा स्थानीय स्तर पर प्रमुखता से निबटाने को कहा. बैठक का संचालन संघ के उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने किया. बैठक में संकुल समन्वयक दिलीप कुमार, अखिलेश कुमार, नंदकिशोर, विद्या कुमार, पप्पू साह, विभाषचंद्र पासवान, अमरेश कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे. पंस की बैठक 26 कोशाहकंुड. शाहकंुड प्रखंड मुख्यालय पर पंचायत समिति की बैठक 26 नवंबर को होगी. बैठक लंबे समय के बाद होगी. ये जानकारी बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें