प्राथमिक विद्यालय- कुसदे कन्या लालगंज नगर. छात्र जमीन पर बैठे हैं. कुछ धीरे-धीरे आ रहे हैं. कुछ रोते हुए आ रहे हैं तो कुछ शिक्षकों को देख कर डर से धीरे-धीरे आ रहे हैं. घंटी लगती है तो बच्चे चुप हो जाते हैं. कुछ अपने झोले में से किताब निकालते हैं तो कुछ कॉपी. सबके हाथ में पेंसिल है. तभी एक बच्चा आ कर कहता है कि उसके बगल में बैठे बच्चे ने उसकी कॉपी ले ली है. उसे डांट पड़ती है. विद्यालय में एक स्थायी शिक्षक हैं तो पांच नियोजित. पांच कमरे हैं. छात्राओं के लिए अलग शौचालय है तो पुस्तकालय भी है. बिजली नहीं है. किचेन शेड है. खेल का मैदान है. सब कुछ इस विद्यालय में दुरुस्त है. मीनू के अनुसार भोजन बच्चों को दी जा रही है. चखना पंजी में सब कुछ दर्ज हो रहा है. क्या कहते हैं शिक्षक-बच्चों की पढ़ाई उनकी सुरक्षा और विद्यालय की साफ-सफाई पर पूरा ध्यान रखा जाता है. हम उसे पूरा करने का हर संभव प्रयास करते हैं. – सुशीला सिन्हा, विद्यालय प्रभारी इस विद्यालय के शिक्षक ईमानदार और कर्तव्य निष्ठ हैं. विद्यालय में फर्नीचर और चहारदीवारी नहीं है जिसे पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. – बेबी कुमारी सिंह, मुखियाविद्यालय में कुछ समस्या है. जिसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है. शिक्षक और शिक्षा की गुणवत्ता सही है. – विजय कुमार सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, लालगंज
प्राथमिक विद्यालय – लालगंज नगर – 5
प्राथमिक विद्यालय- कुसदे कन्या लालगंज नगर. छात्र जमीन पर बैठे हैं. कुछ धीरे-धीरे आ रहे हैं. कुछ रोते हुए आ रहे हैं तो कुछ शिक्षकों को देख कर डर से धीरे-धीरे आ रहे हैं. घंटी लगती है तो बच्चे चुप हो जाते हैं. कुछ अपने झोले में से किताब निकालते हैं तो कुछ कॉपी. सबके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement