वरीय संवाददाता, रांची.भाजपा अब दूसरे चरण की तैयारी में जोर शोर जुट गयी है. पहले चरण का प्रचार रविवार को समाप्त हो गया है. पिछले एक माह से 13 विधानसभाओं में जमे भाजपा के प्रवासी कार्यकर्ता अब क्षेत्र छोड़ चुके हैं. उन्हें अब कोल्हान की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. कार्यकर्ता पलामू से कोल्हान शिफ्ट हो गये हैं. इधर भाजपा के स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम में भी तय किये जा रहे हैं. पहले चरण के चुनाव के दिन (25 नवंबर) को चाईबासा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा होगी. वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर फिर झारखंड आयेंगे. दोनों नेता एक दर्जन से अधिक चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. प्रथम चरण के चुनाव से पहले भी दोनों नेताओं ने 15 चुनावी सभाओं को संबोधित किया था. पार्टी की ओर से अन्य केंद्रीय मंत्रियों के कार्यक्रम तय किये जा रहे हैं. दूसरे चरण में कोल्हान समेत 20 सीटों पर चुनाव होना है. ऐसे में सभी प्रवासी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग विधानसभा का जिम्मा सौंपा गया है. प्रवासी कार्यकर्ताओं की मदद के लिए स्थानीय कार्यकर्ताओं को भी साथ में लगाया गया है.
प्रवासी कार्यकर्ताओं ने पलामू क्षेत्र छोड़ा
वरीय संवाददाता, रांची.भाजपा अब दूसरे चरण की तैयारी में जोर शोर जुट गयी है. पहले चरण का प्रचार रविवार को समाप्त हो गया है. पिछले एक माह से 13 विधानसभाओं में जमे भाजपा के प्रवासी कार्यकर्ता अब क्षेत्र छोड़ चुके हैं. उन्हें अब कोल्हान की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. कार्यकर्ता पलामू से कोल्हान शिफ्ट हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement