22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाणक्य क ी राजनीति व दंड नीति आज भी शासन संचालन में महत्वपूर्ण

: चंद्रगुप्त मौर्य राज्यारोहण दिवस की तैयारी को लेकर हुुुई बैठक: नौ दिसंबर को पटना में आयोजित होगा कार्यक्रमफोटो: 05 बैठक करते भाजपा महासचिव व अन्यसीवान: भाजपा सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है और समाज के सभी वर्गों को मुख्य धारा से जोड़ना उसका लक्ष्य है. उक्त बातें भाजपा के प्रदेश महासचिव […]

: चंद्रगुप्त मौर्य राज्यारोहण दिवस की तैयारी को लेकर हुुुई बैठक: नौ दिसंबर को पटना में आयोजित होगा कार्यक्रमफोटो: 05 बैठक करते भाजपा महासचिव व अन्यसीवान: भाजपा सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है और समाज के सभी वर्गों को मुख्य धारा से जोड़ना उसका लक्ष्य है. उक्त बातें भाजपा के प्रदेश महासचिव सह कुशवाहा राष्ट्रीय परिषद के संयोजक सूर्यनंदन मेहता ने रविवार को नगर के महादेवा में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही. श्री मेहता राष्ट्रवादी कुशवाहा मौर्य रथ लेकर सीवान पहुंचे थे और नव दिसंबर को पटना में आयोजित चंद्रगुप्त मौर्य राज्यारोहण दिवस तैयारी के संबंध में आयोजित बैठक को संबंधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मौर्य का शासन काल भारत वर्ष के इतिहास में स्वर्णकाल रहा है. जिसने देश को नयी दशा एवं दिशा दी है. साथ ही मौर्य काल में महामंत्री पंडित चाणक्य के राजनीति व दंडनीति का प्रयोग आज भी शासन संचालन में महत्वपूर्ण है. श्री मेहता ने कार्यकर्ताओं से आयोजन के तैयारी में युद्धस्तर पर जुट जाने को कहा. भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने कहा कि महाराज चंद्रगुप्त के शासन काल में भारत एक सूत्र में बंधा था और न्याय का शासन शुरू हुआ. इनके प्रति हर भारत वासी और विशेषत: हर बिहारी को गर्व हाना चाहिए. सदर विधायक व्यास देव प्रसाद व कार्य क्रम के जिला संयोजक सुरेंद्र प्रसाद क ुशवाहा ने हजारों की संख्या में पटना चलने को आहवान किया. इस मौके पर नगर उप सभा पति कर्ण जीत सिंह, संजय पांडे,योगेंद्र सिंह, पिंकी कुमारी, राहुल तिवारी, प्रमील गोप, प्रदीप रोज, प्रशांत दूबे, अक्षय वर दीक्षित सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें