विष्णुगढ़ स्थित गोला चौक पर आओ हालात बदलें कार्यक्रम22हैज51में- गोला चौक में आओ हालात बदलें संगोष्ठी में शामिल मतदाता.विष्णुगढ़. मांडू विधानसभा क्षेत्र के विष्णुगढ़ के गोला चौक पर शनिवार को आओ हालात बदलें पर संगोष्ठी हुई. जागरूकता अभियान की मतदाताओं ने सराहना की. कहा, झारखंड में स्थायी सरकार बनने से ही झारखंड का पूर्ण विकास हो सकता है. सबों ने स्थायी सरकार के लिए मतदान करने की बात कही. कार्यक्रम में गोविंद प्रसाद ने कहा झारखंड में स्थायी सरकार बने. गंठबंधन की सरकार से विकास नहीं होगा. अरविंद प्रसाद ने कहा कि झारखंड में शिक्षित बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है. उद्योग-धंधे नहीं खुल रहे हैं. युवकों का पलायन जारी है. बिजली की स्थिति ठीक नहीं है. विद्यार्थियों की पढ़ाई-लिखाई प्रभावित होती है. पिंटू कुमार ने कहा कि झारखंड में 40 प्रतिशत कोयला पाया जाता है. फिर भी बिजली कटते रहती है. नाली का निर्माण विष्णुगढ़ में होना जरूरी है. कुंदन कुमार ने कहा कि विष्णुगढ़ क्षेत्र के कई ऐसे गांव हैं जहां वृद्धापेंशन नहीं मिलता है. शौचालय का अभाव है. महेश प्रसाद ने कहा कि झारखंड में स्थायी सरकार बनना चाहिए. मुकेश प्रसाद ने कहा कि विष्णुगढ़ में गांव, गली व मुहल्ले का रोड जर्जर है. शिक्षा में सुधार की जरूरत है. मौके पर दिलीप कुमार, बिटू कुमार, पिंटू कुमार, राजा कुमार, पप्पू साव, राकेश मिश्रा, सागर कुमार, रूपेश कुमार, रूकेश प्रसाद, हरि साव, सुनील कुमार साव, बंटी मिश्र, समती प्रसाद मिश्रा आदि उपस्थित थे.
स्थायी सरकारे से ही होगा राज्य का पूर्ण विकास
विष्णुगढ़ स्थित गोला चौक पर आओ हालात बदलें कार्यक्रम22हैज51में- गोला चौक में आओ हालात बदलें संगोष्ठी में शामिल मतदाता.विष्णुगढ़. मांडू विधानसभा क्षेत्र के विष्णुगढ़ के गोला चौक पर शनिवार को आओ हालात बदलें पर संगोष्ठी हुई. जागरूकता अभियान की मतदाताओं ने सराहना की. कहा, झारखंड में स्थायी सरकार बनने से ही झारखंड का पूर्ण विकास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement