13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत ने सुनाया तालिबानी फरमान, दहशत में परिवार गोत्र में शादी, गांव से निकाला

कहरा/सत्तरकटैया: एक लड़का-लड़की को अपने समगोत्र में शादी करना महंगी पड़ी है. दोनों की शादी से नाराज ग्रामीणों ने दूल्हा-दुल्हन को तुरंत गांव छोड़ने का तालिबानी फरमान सुना दिया. गांववालों के भय से दूल्हा-दुल्हन तत्काल गांव छोड़ कर चले गये. वहीं दोनों के परिजन भी डर के मारे घर में ताला लगा कर फरार हो […]

कहरा/सत्तरकटैया: एक लड़का-लड़की को अपने समगोत्र में शादी करना महंगी पड़ी है. दोनों की शादी से नाराज ग्रामीणों ने दूल्हा-दुल्हन को तुरंत गांव छोड़ने का तालिबानी फरमान सुना दिया.

गांववालों के भय से दूल्हा-दुल्हन तत्काल गांव छोड़ कर चले गये. वहीं दोनों के परिजन भी डर के मारे घर में ताला लगा कर फरार हो गये. उसके बाद ग्रामीणों ने लड़की के घर में जम कर तोड़- फोड़ की व घर का सारा सामान लूट लिया.

जानकारी के अनुसार शनिवार को सहरसा जिले के कहरा प्रखंड के मुरली बसंतपुर स्थित रहुआ गांव पांडेय टोला में हुई पंचायत ने एक नव विवाहित जोड़े को गांव से बाहर जाने पर मजबूर कर दिया. उसके लड़की के घर से ग्रामीणों ने लाखों की संपत्ति लूट ली. ग्रामीण किशोर कुमार पांडेय की बेटी कृतिका कश्यप ने गांव के ही स्व राजेंद्र पांडेय के पुत्र नीलेश से दो दिन पूर्व गांव के ही मंदिर में शादी कर ली थी. जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों की हुई पंचायत में लड़का-लड़की सहित वर व वधू पक्ष को गांव छोड़ अन्यत्र जाने का आदेश सुना दिया गया. पंचायत के फरमान को मानते हुए दोनों पक्षों के लोग गांव से विदा भी हो गये. इधर शनिवार को ग्रामीण व असामाजिक तत्वों ने लड़की के पिता राजेंद्र पांडेय के घर का ताला तोड़ कर घर का सारा सामान लूट लिया. इस क्रम में लाखों की संपत्ति सहित मकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

पहले किया था कोर्ट मैरेज

बीते पांच महीना पूर्व ही युवक-युवती ने कोर्ट में चुपके से शादी कर ली थी. जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों को मिली, तो गांव में लगातार पंचायत का दौर शुरू हो गया और दोनों पक्ष के लोग पंचायत के दबाव में आ गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि ग्रामीणों ने अपने फैसले को नहीं मानने पर आक्रोश जाहिर करने की धमकी दी थी.

पहुंची पुलिस, तनाव कायम

लड़की के पिता द्वारा घर में हुई लूटपाट की जानकारी देने के बाद बिहरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष नन्हकू राम ने बताया कि घर में बिखरे सामान को देख लूटपाट की पुष्टि हो रही है. उन्होंने बताया कि पीड़ित द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. घटना के बाद से गांव में पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें