15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी का 628वां उर्सपाक मना

फोटो रात में होगीसंवाददाता भागलपुर : अजीज नगर शाहजंगी में सैयद मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी रजि अल्लाह अनहो का 628 वां उर्स -ए-पाक शनिवार को धूमधाम से मनाया गया. सुबह की नमाज के बाद फातिहा -कुरान ख्वानी हुआ. मगरिब की नमाज के बाद हजरत लाल शाहजंगी पीर बाबा की मजार शरीफ पर चादर व गुलपोशी […]

फोटो रात में होगीसंवाददाता भागलपुर : अजीज नगर शाहजंगी में सैयद मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी रजि अल्लाह अनहो का 628 वां उर्स -ए-पाक शनिवार को धूमधाम से मनाया गया. सुबह की नमाज के बाद फातिहा -कुरान ख्वानी हुआ. मगरिब की नमाज के बाद हजरत लाल शाहजंगी पीर बाबा की मजार शरीफ पर चादर व गुलपोशी की गयी. देर शाम मदरसों के बच्चों के बीच इनामी नातिया कलाम प्रतियोगिता का आयोजन किया. सफल प्रतिभागियों को मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी मिशन की ओर से सम्मानित किया गया. इशा की नमाज के बाद जलसा का आयोजन हुआ. इस मौके पर मौलाना गुलाम सिमनानी अशरफी ने कहा कि कछौछा शरीफ स्थित हजरत सैयद मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी रजि अल्लाह अनहो के अस्ताना पर श्रद्धालुओं की भीड़ उर्स -ए-पाक के मौके पर उमड़ पड़ी है. अस्ताना पर आने वाले गमजादा लोगों का निवारण होता है. उन्होंने कहा के हजरत के बताये रास्ते पर चलने से कामयाबी मिलेगी. इस मौके पर मुफ्ती फैयाज अशरफी, मौलाना अब्दुल जलील नइमी, मौलाना नसीम अहमद अशरफी, मौलाना इलियास, मौलाना नेजामुद्दीन, हाफिज गुलजार, हाफिज सुल्तान, हाफिज सादाब, हाफिज तारिक अशरफी आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें