22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृत व्यक्ति के नाम पर दो बार निकाली पेंशन

आवेदन देकर बीडीओ से की गयी शिकायतटिकारी. मृत व्यक्ति के नाम पर वृद्धा पेंशन की निकासी का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में टेपा गांव के मनोज कुमार ने प्रखंड कार्यालय में लिखित आवेदन दिया है. मनोज ने अपने आवेदन कहा कि नेपा पंचायत के शाहबाजपुर गांव के विदेशी यादव की मौत 31 […]

आवेदन देकर बीडीओ से की गयी शिकायतटिकारी. मृत व्यक्ति के नाम पर वृद्धा पेंशन की निकासी का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में टेपा गांव के मनोज कुमार ने प्रखंड कार्यालय में लिखित आवेदन दिया है. मनोज ने अपने आवेदन कहा कि नेपा पंचायत के शाहबाजपुर गांव के विदेशी यादव की मौत 31 जुलाई, 2013 को हो चुकी है. लेकिन, मृतक के नाम पर दो-दो बार 600-600 रुपये निकाल लिये गये हैं. इस संबंध में बीडीओ वेद प्रकाश ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच के बाद कार्रवाई होगी. दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. आवेदन की प्रतिलिपि मगध प्रमंडल आयुक्त, डीएम व टिकारी के एसडीओ को भी दी जायेगी. नाई संघ की मजबूती पर हुई चर्चा टिकारी. अखिल भारतीय नाई संघ ट्रेड यूनियन की बैठक बुढ़वा महादेव स्थान में हुई. इसमें नाइयों की समस्याओं व संगठन की मजबूती पर चर्चा की गयी. बैठक में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव नंद किशोर ठाकुर, कृष्णा ठाकुर, रामजी ठाकुर, राजेश ठाकुर व श्रवण ठाकुर आदि मौजूद थे. कचहरी सचिव संघ की बैठक टिकारी. ग्राम कचहरी सचिव संघ की बैठक प्रखंड कार्यालय परिसर में हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि 24 नवंबर को पटना में होनेवाली बैठक व आमरण अनशन में एकता का परिचय देते हुए सभी कचहरी सचिव भाग लेंगे. बैठक में बिहार सरकार के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने कहा कि विगत सात वर्षों से आर्थिक व पशु गणना आदि सरकारी काम करते हुए सचिव कचहरी का काम करते हैं. फिर भी सरकार ने अब तक कचहरी सचिवों के मानदेय में वृद्धि नहीं की है, जो चिंता की बात है. बैठक में सीमा कुमारी, राज कुमार सिन्हा, रंजन कुमार व दीपा रानी कुमारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें