13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत कैरेंस स्कूल में पांचवां अंतर वर्तनी प्रतियोगिता आयोजित

लाइफ रिपोर्टर@पटनाखगौल रोड स्थित संत कैरेंस सकेंडरी स्कूल में शनिवार को पांचवां अंतर वर्तनी प्रतियोगिता का उद्घाटन फादर जोसेफ थाडानवाल, स्कूल के निदेशक डीपी गॉल्स्टन व सेक्रेटरी एलबी गॉल्स्टन ने संयुक्त रूप से किया़ इस अवसर पर फादर जोसेफ ने कहा कि वर्तनी प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में मानसिक व बौद्धिक विकास किया जा […]

लाइफ रिपोर्टर@पटनाखगौल रोड स्थित संत कैरेंस सकेंडरी स्कूल में शनिवार को पांचवां अंतर वर्तनी प्रतियोगिता का उद्घाटन फादर जोसेफ थाडानवाल, स्कूल के निदेशक डीपी गॉल्स्टन व सेक्रेटरी एलबी गॉल्स्टन ने संयुक्त रूप से किया़ इस अवसर पर फादर जोसेफ ने कहा कि वर्तनी प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में मानसिक व बौद्धिक विकास किया जा सकता है़ श्री गॉल्स्टन ने कहा कि बच्चों में बौद्धिक विकास के साथ शब्द ज्ञान की जानकारी होती है़ उन्होंने कहा कि वर्तनी प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य नवपरिवर्तित प्रायोगिक शब्दावली के समग्र ज्ञान का मूल्यांकन करना और छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन केवल वर्तनी शब्दावली ही नहीं बल्कि समान शब्द भिन्न अर्थ, पार्यावाची, वाक्य रचना तथा प्रतिरचापन शब्द थे़ प्रतियोगिता में प्रथम संत कैरेंस हाई स्कूल के आर्ची राज व रविश शर्मा, द्वितीय इंटरनेशनल स्कूल के जैन सफर व अंकित आर्या व तृतीय स्थान डीपीएस के संभावी शेखर व सौभ्य ने प्राप्त किया़ विजेता प्रतिभागियों के बीच स्कूल के फादर जोसेफ व श्री गॉल्स्टन ने पुरस्कार वितरण किया़ प्रतियोगिता में लीड्स एशियन स्कूल, संत कैरेंस हाई स्कूल, स्कॉलर एबोड, संत कैरेंस सेकंेडरी स्कूल, इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, संत माइकलस व आर्मी स्कूल के प्रतिभागी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें