13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन के लिए नियोजित शिक्षकों ने किया लड़ाई का शंखनाद

फोटो संख्या : 17,18फोटो कैप्सन : संबोधित करते प्रदेश अध्यक्ष व उपस्थित शिक्षकगण प्रतिनिधि , मुंगेरपरिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले बिहार भ्रमण पर निकले शिक्षक संघर्ष रथ सह संकल्प यात्रा के मुंगेर पहुंचने पर शनिवार को भव्य स्वागत किया गया. साथ ही नगर भवन में एक गोष्ठी का भी आयोजन हुआ. उसकी अध्यक्षता […]

फोटो संख्या : 17,18फोटो कैप्सन : संबोधित करते प्रदेश अध्यक्ष व उपस्थित शिक्षकगण प्रतिनिधि , मुंगेरपरिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले बिहार भ्रमण पर निकले शिक्षक संघर्ष रथ सह संकल्प यात्रा के मुंगेर पहुंचने पर शनिवार को भव्य स्वागत किया गया. साथ ही नगर भवन में एक गोष्ठी का भी आयोजन हुआ. उसकी अध्यक्षता सुषमा कुमारी ने की. जबकि संचालन वीरेंद्र राय व उमाशंकर सिंह ने संयुक्त रुप से किया. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर ने कहा कि वेतनमान देने से इनकार के बाद राज्य सरकार के खिलाफ नियोजित शिक्षकों ने आर-पार की लड़ाई का शंखनाद कर दिया है. नियोजित शिक्षकों के लिए वेतनमान सहित मूल शिक्षक के दर्जा की मांग को लेकर ही यह रथ निकला गया है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की एक मात्र मांग वेतनमान जिसके लिए 22 दिसंबर से मुख्यमंत्री के समक्ष अनिश्चितकालीन प्रदर्शन प्रारंभ करेंगी. प्रदेश संयोजक प्रणय कुमार ने कहा कि उड़ीसा, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में नियोजित शिक्षकों को वेतनमान दे दिया गया है. जबकि बिहार सरकार बहानेबाजी कर रही है. प्रतिदिन शिक्षकों को अपमानित कर रही है. भूखे पेट शिक्षकों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात बेइमानी होगी. नियोजित शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के संयोजक उपेंद्र राय ने आज जिले के सभी शिक्षक सामूहिक अवकाश पर शोषण दिवस मनाया है. मौके पर जयप्रकाश नारायण, रामाशीष यादव, विष्णुदेव चौधरी, अभिषेक राज, अंजन मिश्रा, गिरजानंदन प्रसाद, संजय कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें