प्रतिनिधि, गोगरीरोड नंबर 14 में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता पर भड़के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य को रोक कर शनिवार को निर्माण स्थल पर खूब हंगामा किया़ ग्रामीणों की शिकायत थी कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है़ ग्रामीणों का आरोप था कि जेई दिनेश मंडल के सामने कार्य हो रहा था़ गिट्टी में मिट्टी मिला हुआ था. लेकिन नहीं रोके जाने से प्रतीत होता है कि जेई की मिली भगत से ही निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया़ सड़क बनाने की जिम्मेदारी नरसिंह कंस्ट्रक्शन को दिया गया है़ कार्य रोकने के बाद स्थल से ही लोगों ने जिलाधिकारी सहित कई अधिकारियों को फोन कर सूचित किया़ जिलाधिकारी ने फौरन संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के एसडीओ सुशील कुमार झा को भेजा़ एसडीओ ने भी घटिया निर्माण सामग्री देख नाराजगी जतायी और लोगों के समक्ष गिट्टी की दशा देख पीसीसी कार्य में ऐसी गिट्टी के प्रयोग नहीं करने की बात कही. मौके पर उन्होंने संवेदक के मुंशी को अविलंब गिट्टी हटाये जाने का निर्देश देते हुए ढलाई कार्य शनिवार को रोके जाने की बात कही़ लोगों के ढलाई पर पानी नहीं दिये जाने की शिकायत पर ढलाई पर पानी नियमित रूप से दिये जाने की हिदायत दी़ तथा संवेदक के मुंशी को इस तरह की गलती दोबारा नहीं करने की सख्त निर्देश दिया़ वहीं लोगों ने मोड़ के पास सड़क के दरकने की भी शिकायत की़ जिसपर एसडीओ ने कहा कि अगर सड़क दरकी है तो उस स्थल पर संवेदक को सड़क तोड़ कर पुन: सड़क निर्माण कराना होगा़ मौके पर मो इम्तेयाज, मो गुड्डू, अरसद सहिम दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे़
BREAKING NEWS
सड़क निर्माण में अनयिमितता पर भड़के ग्रामीण, कार्य रोका
प्रतिनिधि, गोगरीरोड नंबर 14 में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता पर भड़के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य को रोक कर शनिवार को निर्माण स्थल पर खूब हंगामा किया़ ग्रामीणों की शिकायत थी कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है़ ग्रामीणों का आरोप था कि जेई दिनेश मंडल के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement