मेदिनीनगर : केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजना ज्योति ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में पहली बार निषाद समाज को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है. केंद्र की मोदी सरकार आमलोगों की हित में सोचती है. गरीबों, दलित व पिछड़ों के विकास के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की गयी है. उन्होंने कहा कि झारखंड में मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी, तो राज्य में गरीबी,भुखमरी, पलायन, बेरोजगारी दूर होगी. मंत्रीनिरंजनाज्योति चैनपुर प्रखंड के हरिनामाड के हाई स्कूल के मैदान में डालटनगंज विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रही थी. इसकी अध्यक्षता धमंर्ेद्र चौधरी ने की.
मंत्री ने कहा कि झारखंड की हालात को बदलना चाहते हैं, तो भाजपा को पूर्ण बहुमत देकर राज्य में मजबूत व टिकाऊ सरकार बनाने में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने पूर्ण बहुमत देकर भाजपा की स्थायी सरकार बनायी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कूटनीति के कारण देश काफी पीछे चला गया. पीएम मोदी भारत की छवि को सुधारा है. प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि वह व्यवसाय क्षेत्र से आते है. जनता के दु:ख-सुख में हमेशा साथ रहा है. भाजपा की सरकार बनने के बाद क्षेत्र के साथ जनता के मूलभूत सुविधाएं बहाल होगी. सभा में राष्ट्रीय किसान मोरचा के मंत्री दिनेश दुबे, राजकुमार निषाद, नरेंद्र पांडेय, दीपक तिवारी, रोहित पाठक, धीरेंद्र दुबे सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.