बाइक सवार युवक ने मारी साइकिल चालक को टक्कर इलाज कराने के बहाने घायल को सदर अस्पताल के समीप फेंका भभुआ (सदर)भभुआ-भगवानपुर पथ पर एक बाइक सवार युवक ने शनिवार को राह से गुजर रहे एक साइकिल सवार को धक्का मार दिया. लोगों के विरोध के बाद मोटरसाइकिल सवार घायल युवक को इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल लाने को तैयार हो गया. घायल युवक व एक अन्य युवक को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा कर सदर अस्पताल की ओर चल दिया. लेकिन अस्पताल के पास पहुंचते ही दोनों युवक को मोटरसाइकिल पर से धक्का देकर गिरा दिया और मोटरसाइकिल सवार फरार हो गया. मोटरसाइकिल पर से गिरने के कारण दोनों युवक अचेत हो गये. लोगों की मदद से दोनों युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया. जानकारी के अनुसार, यह घटना शाम चार बजे की है. बेल्डी बखार का रहनेवाला शहादत बिंद अपनी बहन धानमती देवी को ससुराल से लेकर भदौरा जा रहा था. बहन को उसने घर जाने के लिए जीप पर बैठा दिया. खुद साइकिल पर सवार होकर घर चल पड़ा. रास्ते में भभुआ-भगवानपुर पथ पर पढ़ौती द्वार के समीप एक मोटरसाइकिल सवार ने साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे साइकिल सवार घायल हो गया. …………….फोटो………….14.बाइक सवार द्वारा धक्का दिये गये घायल युवक ……………………………….
मोटरसाइकिल की टक्कर से युवक घायल
बाइक सवार युवक ने मारी साइकिल चालक को टक्कर इलाज कराने के बहाने घायल को सदर अस्पताल के समीप फेंका भभुआ (सदर)भभुआ-भगवानपुर पथ पर एक बाइक सवार युवक ने शनिवार को राह से गुजर रहे एक साइकिल सवार को धक्का मार दिया. लोगों के विरोध के बाद मोटरसाइकिल सवार घायल युवक को इलाज कराने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement